Haryana: Charkhi Dadri में प्रेमी जोड़े के शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Haryana: Charkhi Dadri में प्रेमी जोड़े के शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच जारी

प्रेमी जोड़े के शव मिलने से चरखी दादरी में सनसनी, हत्या या आत्महत्या की जांच

हरियाणा में चरखी दादरी के गांव हुई में एक घर में प्रेमी जोड़े का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला का शव घर की छत पर और युवक का शव रसोईघर के पास पड़ा मिला। महिला का पति दूसरे कमरे में और उसके सास-ससुर घर में ही सो रहे थे। सुबह परिजनों के देखने पर मामले का खुलासा हुआ।

मृत महिला दादरी और युवक भिवानी के गांव ओबरा का निवासी है। दोनों का प्रेम प्रसंग था और उसी के चलते मौत होने का शक भी जताया जा रहा है। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर बाढड़ा थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस हत्या या आत्महत्या समेत अन्य एंगलों से जांच कर रही है। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, मृत महिला मूल रूप से उत्तर प्रदेश की निवासी है। उसकी शादी दादरी के हुई गांव निवासी संदीप के साथ साल 2016 में हुई थी। दोनों के शव संदीप के ही घर में मिले हैं।

नवीन जिंदल बनाने जा रहे हैं परमाणु ऊर्जा, 2047 तक बन जायेंगे इतने ताकतवर

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो टीम को महिला शांति देवी (28) का शव छत पर और युवक दीपक (23) का शव रसोईघर के पास पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि दीपक अविवाहित था।

थाना प्रभारी दिलबाग सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम को जांच के दौरान खाने की चीजों के अलावा, टैबलेट के खाली पैकेट मिले हैं। पुलिस के मुताबिक, मृतका का पति संदीप दूसरे कमरे में सो रहा था और उसके कमरे के बाहर से कुंडी लगी हुई थी। जबकि, परिवार के दूसरे सदस्य घर में ही सो रहे थे। मृतका के पति संदीप ने बताया कि उसके माता-पिता बीमार हैं। सभी घर पर ही थे, लेकिन उन्हें इस बारे में सुबह जानकारी मिली है।

पुलिस जांच अधिकारी एसआई दिलबाग सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि सुबह डायल 112 पर सूचना मिली थी कि प्रेमी जोड़े के शव घर में पड़े हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस आत्महत्या या हत्या सहित सभी एंगलों से जांच कर रही है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।