हरियाणा के नवनियुक्त मंत्री ने नगर निकाय का किया औचक निरीक्षण, 48 कर्मचारियों में से 29 मिले गैरहाजिर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा के नवनियुक्त मंत्री ने नगर निकाय का किया औचक निरीक्षण, 48 कर्मचारियों में से 29 मिले गैरहाजिर

हरियाणा सरकार में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री का पदभार संभालते ही कमल गुप्ता ने शुक्रवार को पंचकूला नगर

हरियाणा सरकार में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री का पदभार संभालते ही कमल गुप्ता ने शुक्रवार को पंचकूला नगर निगम का औचक दौरा किया। दौरे के बाद उन्होंने कहा कि पंचकूला निगम में आकर मुझे काफी निराशा हुई है। शहरी स्थानीय निकाय एवं आवास मंत्री ने संबद्ध अधिकारियों को किसी उचित कारण के बिना के कार्यालय से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
डॉ गुप्ता को इस सप्ताह की शुरूआत में दो विभाग आवंटित किये गये थे। उन्होंने बृहस्पतिवार को कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पर आने को कहा था। मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं निराश महसूस कर रहा हूं। यह चिंता का विषय है कि 80 प्रतिशत कर्मचारी अनुपस्थित हैं।’’ हालांकि, पंचकूला मेयर कुलभूषण गोयल ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि 48 में 29 कर्मचारी अनुपस्थित थे, जिसके मुताबिक 60 प्रतिशत से कुछ अधिक कर्मचारी अनुपस्थित थे। उन्होंने कहा कि चार अन्य कर्मचारी छुट्टी पर थे।
डॉ गुप्ता ने उपस्थिति पुस्तिका की जांच करने के बाद कहा , ‘‘मुझे लगता है कि यह हमारे अधिकारियों की अक्षमता है। अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि किसी उचित कारण के बिना अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काट लिया जाएगा, जबकि वाजिब कारण से अनुपस्थित कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।