हरियाणा में वैश्विक महामारी के 106 मामले सामने आये, मरीजों की संख्या हुई 2462 - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा में वैश्विक महामारी के 106 मामले सामने आये, मरीजों की संख्या हुई 2462

हरियाणा में कोविड-19 संक्रमण के 106 नए मामले सामने आये है। इसके बाद राज्य में मरीजों की संख्या

हरियाणा में कोविड-19 संक्रमण के 106 नए मामले सामने आये है। इसके बाद राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 2462 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 21 लोगों की मौत हो चुकी है और 1057 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले भी बढ़ कर 1384 तक पहुंच गये हैं। इस समय राज्य के सभी 22 जिले कोरोना की चपेट में हैं।
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।  राज्य के गुरूग्राम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या उत्तरोत्तर बढ़ रही है। गुरूग्राम से आज कारोना के 58 नये मामले आये। इनके अलावा सोनीपत में 21, पलवल नौ, भिवानी छह, फतेहाबाद पांच, करनाल चार, जींद दो और नारनौल में एक मामला आया। 
राज्य में अब तक 69822 कोरोना संदिग्धों को निगरानी में रखा गया जिनमें से 42951 लोगों ने क्वारंटाइन अवधि पूरी कर ली है तथा शेष 26871 निगरानी में हैं। राज्य में अब तक 123169 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच के लिये भेजे गये हैं जिनमें से 116058 नेगेटिव तथा 14 इतालवी नागरिकों समेत 2462 पॉजिटिव पाये गये हैं। 4649 सैम्पल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। 2462 पॉजिटिव मरीजों में से 1057 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इस तरह राज्य में कोरोना सक्रिय मामले अब 1384 हैं।
राज्य में विशेषकर गुरूग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, झज्जर जिलों में स्थिति बिस्फोटक रूप लेने लगी है। इनमें पहले तीन जिलों में कोरोना संक्रमण के दिनोंदिन मामले बढ़ते जा रहे हैं। गुरूग्राम में आज पूर्वाहन तक कारोना के 58 नये मामले आ चुके हैं। इनके अलावा सोनीपत में 21, पलवल नौ, भिवानी छह, फतेहाबाद पांच, करनाल चार, जींद दो और नारनौल में एक मामला आया।

पश्चिम बंगाल में 8 जून को ऑनलाइन रैली करेंगे शाह, कोरोना को लेकर केंद्र के कदमों से कराएंगे अवगत

 इसके बाद राज्य में अब जिलावार कोरोना संक्रमितों की संख्या गुरूग्राम में 961, फरीदाबाद 392, सोनीपत 233, झज्जर 101, पलवल 79, नूंह 72, पानीपत 62, करनाल 56, अम्बाला 54, हिसार 53, रोहतक 45, नारनौल 42, भिवानी 44, सिरसा 43, कुरूक्षेत्र 35, जींद 31, कैथल 29, पंचकूला 26, फतेहाबाद 24, रेवाड़ 23, फतेहाबाद 24, चरखी दादरी 13 तथा यमुनानगर में नौ हो गई है। राज्य में कोरोना ने अब तक 21 लोगों की जान ले ली है जिनमें से फरीदाबाद में आठ, गुरूग्राम चार, पानीपत तीन, अम्बाला दो, सोनीपत, जींद, करनाल और रोहतक से एक-एक मौत होने की बुलेटिन में जानकारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।