Haryana News: पीएम मोदी की रैली के लिए अंबाला में जर्मन हैंगर तकनीक से तैयार हो रहा पंडाल, नो फ्लाइंग एरिया घोषित
Girl in a jacket

पीएम मोदी की रैली के लिए अंबाला में जर्मन हैंगर तकनीक से तैयार हो रहा पंडाल, नो फ्लाइंग एरिया घोषित

Haryana News

Haryana News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 18 मई को सिटी पुलिस लाइन मैदान में होने वाली रैली की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसके लिए जर्मन हैंगर तकनीक से विशेष एल्युमीनियम पंडाल तैयार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 मई को अंबाला शहर आगमन को लेकर जिला मजिस्ट्रेट डॉ. शालीन ने सुरक्षा कारणों से धारा 144 के तहत आदेश जारी किए हैं।

Highlights

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 18 मई अंबाला में चुनावी रैली करेंगे
  • इसके लिए जर्मन हैंगर तकनीक से विशेष एल्युमीनियम पंडाल तैयार किया जा रहा है
  • जिला मजिस्ट्रेट ने सुरक्षा कारणों से धारा 144 के तहत आदेश जारी किए हैं

नो फ्लाइंग जोन और रेड जोन एरिया घोषित

इसके तहत पूरे जिले को नो फ्लाइंग जोन क्षेत्र और रेड जोन घोषित कर दिया गया है। उधर, किसान मजदूर मोर्चा के प्रवक्ता एवं किसान नेता तेजवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को किसान सुरेंद्र पाल सिंह आकड़ी के अंतिम अरदास कार्यक्रम में संयुक्त किसान मोर्चा अराजनैतिक एवं किसान मजदूर मोर्चा के पदाधिकारी श्री नीम साहिब गुरुद्वारा में एकत्र होंगे। रैली के सिलसिले में। जानकारी दी जाएगी। किसान नेता भी चर्चा कर फैसला लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली जनसभा को लेकर बीजेपी नेताओं के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन भी तैयार है। अंबाला शहर में यह रैली तब हो रही है जब शहर के कुछ गांवों में किसान लगातार बीजेपी उम्मीदवार का विरोध कर रहे हैं। यही वजह है कि पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

तूफान से जर्मन हैंगर टेंट पर नहीं पड़ेगा असर

जर्मन हैंगर टेंट इतना मजबूत है कि इस पर तूफ़ान का भी कोई असर नहीं होता। अगर बारिश भी हुई तो इस पंडाल में पानी की एक बूंद भी नहीं गिरेगी। रैली स्थल पर इसे लगाने का काम बुधवार रात से ही शुरू हो गया है। करीब 80 मजदूरों की फौज दिन-रात छह क्रेनों की मदद से इसे स्थापित कर रही है। यह पंडाल शुक्रवार की रात तक पूरी तरह से स्थापित होकर तैयार हो जायेगा।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।