22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। जिसके लिए तैयारियां जोरों पर है। इसी बीच हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बड़ा फैसला किया है।सीएम ने कहा कि ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को हरियाणा में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।यह घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को यहां की।
- CM मनोहर लाल खट्टर का बड़ा एलान
- प्राण प्रतिष्ठा पर हरियाणा में 22 जनवरी को बंद रहेंगी शराब की दुकानें- CM
छह राज्यों में बंद रहेंगी दुकानें
हरियाणा के अलावा, देश के पांच अन्य राज्यों में 22 जनवरी को शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इन राज्यों में यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, असम, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ शामिल हैं।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर जारी किया गया निर्देश
इसके पहले नोएडा में भी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। इस बाबत गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन 15 जनवरी को आदेश जारी कर चुका है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह आदेश सैन्य और अर्धसैनिक बलों के कैंटीन पर भी लागू होगा। उन्होंने बताया कि यह आदेश 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर जारी किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर शहर में स्थित देसी शराब, विदेशी शराब, बीयर, भांग की खुदरा दुकानें, प्रीमियम खुदरा विक्रेता और मॉडल शॉप या बार, सैन्य और अर्धसैनिक बलों के कैंटीन बंद रहेंगे।
उत्तराखंड में शुक्रवार को जारी किया आदेश
उत्तराखंड में अयोध्या के राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी को शराब की दुकानें और बार बंद रहेंगे।आबकारी आयुक्त हरि चंद्र सेमवाल ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया।आदेश में कहा गया है कि राज्य में शराब लाइसेंस धारकों को इस बंद का कोई मुआवजा नहीं मिलेगा और इसके साथ ही वह कोई दावा भी नहीं कर सकते।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।