Haryana News: इंटरनेट सेवा को Haryana में किया गया बहाल, इस वजह से लगी थी पाबंदी
Girl in a jacket

Internet सेवा को Haryana में किया गया बहाल, इस वजह से लगी थी पाबंदी

किसान आंदोलन के चलते हरियाणा (Haryana) के कई जिलों में इंटरनेट सेवा को 10 फरवरी को बंद कर दिया गया था और अब कई इलाकों में इसे बहाल कर दिया गया है। इंटरनेट सेवा के शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है।

  • Haryana में फिर शुरू हुईं इंटरनेट और SMS सेवाएं
  • किसान आंदोलन के चलते 13 फरवरी से लगी थी पाबंदी
  • Internet सेवा के शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत

बिजनेस वर्ग के लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा

आपको बता दें किसान आंदोलन के मद्देनजर कैथल, कुरूक्षेत्र, अंबाला, सिरसा, फतेहाबाद,जींद और हिसार फिर से इंटरनेट और एसएमएस की सुविधाएं शुरू कर दी गई हैं। इन पर 13 तारीख पाबंदी लगाई गई थी। इंटरनेट बैन से सबसे ज्यादा समस्या इन क्षेत्रों के छात्रों को आई। वहीं, बिजनेस वर्ग के लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बीच लगातार इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने की मांग उठ रही थी।

12 17

गाजीपुर बॉर्डर सड़कों पर भी आवागमन शुरू

दरअसल, 29 फरवरी तक दिल्ली मार्च टाले जाने के एलान के बाद पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर खोल दिया। इसी के साथ सिंगू, टेकरी और गाजीपुर बॉर्डर सड़कों पर भी आवागमन शुरू हो गया है।शनिवार को नेशनल हाईवे-44 स्थित कुंडली-सिंघु बॉर्डर की सर्विस रोड से दिल्ली पुलिस ने बुलडोजर की मदद से बैरिकेड्स हटा दिए। बहादुरगढ़ में भी टीकरी बॉर्डर का एक हिस्सा खोल दिया गया।पुलिस ने छह में से 5 लेयर की बैरिकेडिंग हटाई हैं।

13 15

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।