Haryana निकाय चुनाव: करनाल, सोनीपत समेत कई जिलों में मतगणना शुरू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Haryana निकाय चुनाव: करनाल, सोनीपत समेत कई जिलों में मतगणना शुरू

Haryana निकाय चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी

हरियाणा के विभिन्न जिलों में आज नगर निकाय चुनावों की मतगणना हो रही है। करनाल, सोनीपत, नूंह, सिरसा और गुरुग्राम सहित कई शहरों में वोटों की गिनती के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। करनाल में नगर निगम चुनाव की मतगणना सेक्टर 14 स्थित पंडित चिरंजीलाल राजकीय महाविद्यालय में हो रही है। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है, जिसमें 20 वार्डों और मेयर पद के लिए वोटों की गिनती जारी है। दो वार्डों में भाजपा के उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं। भाजपा की ओर से रेणु बाला गुप्ता, जबकि कांग्रेस की तरफ से मनोज वधवा मेयर पद के लिए मैदान में हैं।

Haryana विधानसभा में मंत्री-विधायक के बीच जुबानी जंग, Congress ने उठाई जांच की मांग

सोनीपत में हुए मेयर उपचुनाव की मतगणना बिट्स कॉलेज, मोहना में हो रही है। यहां मतगणना के लिए 20 टेबल लगाए गए हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सोनीपत में सबसे कम मतदान रिकॉर्ड हुआ था, जिससे मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। तावडू नगरपालिका चुनाव की मतगणना बाईपास स्थित मॉडल संस्कृति विद्यालय परिसर में जारी है। मतगणना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां 15 वार्ड पार्षदों और एक चेयरपर्सन का चुनाव किया जा रहा है।

सिरसा नगर परिषद चुनाव की मतगणना चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के मल्टीपर्पज हॉल में हो रही है। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। यहां 32 वार्ड पार्षदों और चेयरमैन पद के लिए वोटों की गिनती हो रही है। सिरसा में पहली बार जनता ने सीधे चेयरमैन पद के लिए वोट डाले हैं। मुख्य मुकाबला कांग्रेस और एनडीए गठबंधन के बीच है।

गुरुग्राम में नगर निगम चुनाव की मतगणना सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच जारी है। यहां 550 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं, जबकि 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी रिजर्व में रखे गए हैं। हर जिले में प्रशासन ने मतगणना को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं। गुरुग्राम में 10 एसीपी मतगणना स्थल पर मौजूद हैं, जबकि करनाल, सिरसा और सोनीपत में भी पुलिस बल तैनात किया गया है।

गुरुग्राम के एडीसी हितेश मीणा और डीसीपी करण गोयल ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से पूरा किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार मतगणना केंद्रों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।