विकास में सत्रहवें और अपराध में बना पहले नंबर पर हरियाणा : दीपेंद्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विकास में सत्रहवें और अपराध में बना पहले नंबर पर हरियाणा : दीपेंद्र

दीपेंद्र हुड्डा से नई पार्टी के गठन के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि उनका परिवार कांग्रेसी

हिसार : कांग्रेस पार्टी के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र के अनुरूप एक भी कार्य पूरा नहीं किया। जबकि अपराध के मामले में हरियाणा पहले नंबर पर बन चुका है और विकास के मामले में सत्रहवें नंबर पर पहुंच चुका है। जब 2014 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा प्रदेश की सत्ता भारतीय जनता पार्टी को सौंपी तब हरियाणा विकास के मामले में एक नंबर पर था। वे हिसार जिले के उकलाना की पुरानी अनाज मंडी में रमेश पाबङा वाल्मीकि द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे व इस अवसर पर उन्होंने 22 जुलाई को भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में होने वाले क्रांति यात्रा में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं को न्योता दिया।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के फैसलों की गूंज देश में होती थी। किसान की जमीन के लिए काले कानून के फैसले कांग्रेस के शासन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में बदले गए। वहीं दाल-रोटी दवाई योजना सहित अनेक बिजली के उद्योग लगाए गए जिससे हरियाणा प्रदेश की जनता को बिजली 24 घंटे प्राप्त हो। परंतु इस सरकार में चल रहे बिजली उद्योगों को बंद करने का काम किया जा रहा है। ना तो आज तक कोई उद्योग लगाया गया है ना ही कोई ऐसा विकास कार्य किया जिससे हरियाणा अग्रणीय हो। वहीं भाजपा सरकार के पिछले दिनों ऐसे फरमान सुनने को मिले कि जिस गांव में पराली जलाई जाएगी वहां का सरपंच सस्पेंड होगा तथा किसान पर जुर्माना होगा।

अगर ऐसी बात है तो हरियाणा प्रदेश पांच बार जला है तो इसलिए सरकार को भी सस्पेंड करना चाहिए । वहीं दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जहां आंतकवाद का बोलबाला है, वहां 4 वर्षों में पुलिस की गोली से 22 लोग मरते हैं। जबकि हरियाणा में इन 4 वर्षों में 76 लोगों की मौत पुलिस की गोली से हुई है। यह कानून व्यवस्था बताती है। वहीं उन्होंने इनेलो पर हमला बोलते हुए कहा कि अभय चौटाला भाजपा के एजेंट हैं और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोलते हैं। इनैलो के जेल भरो आंदोलन को नाटक बताते हुए कहा कि मंच पर ही डीएसपी आकर अरेस्ट कर लेता और मंच पर ही एसडीएम उन्हें छोड़ देता है।

दीपेंद्र हुड्डा से नई पार्टी के गठन के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि उनका परिवार कांग्रेसी है और ऐसी चर्चाएं इनेलो के लोग फैला रहे हैं और लोकदल बीजेपी के प्रवक्ता का काम कर रही है पांच प्रदेशों में वह अकेले मात्र कांग्रेसी सांसद हैं। वही उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश की जनता भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस के नाम से जानती है । उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता अपने स्तर पर काम कर रहा है। मौका आने पर एकजुटता से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाने का काम करेगा। वहीं दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने 22 जुलाई को टोहाना में जनक्रांति यात्रा के लिए निमंत्रण दिया और कहा यह उकलाना तो आज सेमीफाइनल है टोहाना में फाइनल होगा।

– राज पराशर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।