Haryana: गर्मी ने बढ़ाई टेंशन, हरियाणा में समय से पहले दे दिया Summer Holiday
Girl in a jacket

गर्मी ने बढ़ाई टेंशन, हरियाणा में समय से पहले दे दिया Summer Holiday

Haryana

Haryana: इस समय पूरा उत्तर भारत गर्मी से जूझ रहा है। कई इलाकों में जनता लू से बेहद परेशान है। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं। भीषण गर्मी के चलते लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। इसी को मद्देनजर रखते हुए हरियाणा सभी सरकारी और निजी स्कूलों में समय से पहली ही छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।

Highlights

  • भीषण गर्मी से बेहाल हुई जनता
  • गर्मी से बढ़ी लोगों की मुश्किलें
  • गर्मी के चलते बच्चों को मिली छुट्टियां

बच्चों के लिए राहत

हरियाणा में नौतपा की भीषण गर्मी से छात्रों को बचाने के लिए सरकार ने चार दिन पहले ही ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। मंगलवार से सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 30 जून तक अवकाश रहेगा। सभी स्कूल एक जुलाई को खुलेंगे। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी जिला अस्पतालों में हीट स्ट्रोक रूम बनाने के निर्देश दिए हैं, ताकि लू लगने के बाद मरीजों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जा सके।

hr2 14

माध्यमिक शिक्षा निदेशक मे दिए निर्देश

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, मौलिक शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। अगर ग्रीष्मकालीन अवकाश में कोई निजी स्कूल खुला पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

hr3 13

बढ़ती गर्मी के चलते लिया गया फैसला

इससे पहले माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने एक जून से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के आदेश दिए थे। बाद में अचानक गर्मी बढ़ने पर जिला उपायुक्तों को अपने स्तर पर स्कूलों में अवकाश का अधिकार दिया गया।

hr4 8

सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आनन-फानन में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करते हुए सभी स्कूलों को बच्चों को छुट्टियों का गृह कार्य देने के आदेश जारी कर दिए। प्रदेश में वर्तमान में तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।