टीकाकरण के लिए खट्टर सरकार की अनोखी पहल, दोनों डोज लगने वाले घर को दिया जाएगा 'ग्रीन स्टार हाउस' का टैग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीकाकरण के लिए खट्टर सरकार की अनोखी पहल, दोनों डोज लगने वाले घर को दिया जाएगा ‘ग्रीन स्टार हाउस’ का टैग

अनिल विज ने कहा है कि सभी सदस्यों का टीकाकरण होने वाले घर ‘ग्रीन स्टार हाऊस’ के नाम

हरियाणा में टीकाकरण को प्रोत्साहन देने के लिए खट्टर सरकार एक अनोखी पहल की शुरुआत करने जा रही है। राज्य में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने वाले सभी सदस्यों के घरों को ‘ग्रीन स्टार हाउस’ का टैग दिया जाएगा। इसके साथ ही कोविड के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को राज्य-जिला पर सम्मानित किया जाएगा।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार को कहा कि राज्य की सभी 92 नगर पालिकाओं में कार्यरत सभी कर्मियों का भी टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 40 कोविड जांच प्रयोगशालाएं हैं जिनमें से 19 सरकारी और 21 निजी हैं। इनमें प्रति दिन लगभग 1.30 लाख सैम्पल की जांच की जा रही है। 
राज्य के फतेहाबाद, हिसार, नारनौल, कुरूक्षेत्र, चरखी-दादरी, कैथल, झज्जर और पलवल में आठ नई मोलीक्यूलर प्रयोगशालाएं स्थापित की जा रही है। इसी प्रकार राज्य के लगभग 1.73 करोड़ लोगों की अब तक जांच की जा चुकी है। इनमें 65 प्रतिशत लोगों में आईएलआई (इन्फयूंजा लाईक इलनेस) के लक्षण पाए गए हैं।
उन्होंने अधिकारियों को घर-घर जाकर पात्र लोगों को कोविड का दूसरा टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में गत 23 सितम्बर तक कुल 2,17,79,655 लोगों का टीकाकरण किया गया है जिनमें 1,59,86,337 लोगों को पहला और 57,93,318 को दूसरा टीकाकरण किया गया है। इसके अलावा, स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों में 99 प्रतिशत को पहला और 93 प्रतिशत को दूसरा टीका लगाया जा चुका है। इसी प्रकार, फ्रंटलाईन वर्करों में 103 प्रतिशत को पहला और 99 प्रतिशत को दूसरा टीका लगाया जा चुका है।
अनिल विज ने कहा कि वह हरियाणा को ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनाना चाहते हँ और इसी कड़ में प्रधानमंत्री केयर फंड से मिले 40 पीएसए प्लांट में से 39 को चालू कर दिया गया है। इसके अलावा, केंद्र सरकार ने पीएम केयर फंड से हरियाणा को 22 अन्य आक्सीजन प्लांट देने का ऑफर दिया हैं। 
इसी प्रकार, कापोँरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत मिले 22 आक्सीजन संयंत्रों 20 को चालू कर दिया गया है। तथा सीएसआर के अंतर्गत 18 अन्य प्लांट जल्द आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि 50 बिस्तर से ऊपर के सभी अस्पतालों में पीएसए प्लांट लगाए जाएंगें ताकि हरियाणा में आक्सीजन की कमी न रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।