हरियाणा में छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के स्कूल दोबारा एक फरवरी से खुलेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी एक आदेश में इसकी जानकारी दी गयी है। इस आदेश में कहा गया है कि स्कूल का समय सुबह दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक होगा।
इसमें यह भी कहा गया है कि छात्रों को किसी भी स्वास्थ्य केंद्र या डॉक्टर से एक प्रमाण पत्र लाना होगा कि उनमें कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं है। आदेश के अनुसार स्कूल आने से पहले छात्रों को उनके माता पिता से एक लिखित सहमति पत्र लाना होगा।
पढ़ाई के समय में हुआ बदलाव
गौरतलब है कि स्कूलों में सबसे पहले कोरोना प्रोटोकॉल के साथ स्कूल शुरू करने की इजाजत दसवीं और बारहवीं क्लास के बच्चों से हुई थी। लेकिन राज्य में ये पहला मौका है जब छठवीं से आठवीं के बच्चों के स्कूल आने का रास्ता साफ हुआ है।
हालांकि बच्चों के स्कूल की टाइमिंग में बदलाव हुआ है। सरकारी आदेश में कहा गया है कि स्कूलों में छठी से आठवीं की पढ़ाई का समय सुबह दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक होगा।