हरियाणा सरकार के मंत्रीमंडल का हुआ विस्तार, 6 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्रियों ने ली शपथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा सरकार के मंत्रीमंडल का हुआ विस्तार, 6 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्रियों ने ली शपथ

मंत्रिपरिषद में कैबिनेट मंत्रियों में बीजेपी के कोटे से पांच और एक निर्दलीय विधायक को मंत्री बनाया गया

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी 14 दिन पुरानी सरकार का आज विस्तार करते हुए इसमें छह कैबिनेट और चार राज्यमंत्रियों को शामिल किया है। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने इन मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 
कैबिनेट मंत्री के रूप में अनिल विज, कवंरपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, रणजीत सिंह चौटाला, जयप्रकाश दलाल, डा़ बनवारी लाल और राज्यमंत्रियों के रूप में ओमप्रकाश यादव, कमलेश ढांडा, अनूप धानक और संदीप सिंह ने शपथ ली। मंत्रिपरिषद में कैबिनेट मंत्रियों में बीजेपी के कोटे से पांच और एक निर्दलीय विधायक को मंत्री बनाया गया जबकि राज्यमंत्रियों में बीजेपी से तीन और जननायक पार्टी से एक को मंत्री बनाया गया। 
1573721235 mantrimandal
हॉकी खिलाड़ी से नेता बने बीजेपी विधायक संदीप सिंह को छोड़कर सभी मंत्रियों ने हिंदी में शपथ ली। भगवा पगड़ी पहनकर सिंह ने पंजाबी भाषा में शपथ ली। कलायत विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कमलेश ढांडा मंत्री पद की शपथ लेने वाली इकलौती महिला हैं। मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला के बीच विभागों का बंटवारा हुआ। 
दुष्‍यंत चौटाला को 11 मंत्रालय मिले। इसमें राजस्‍व एवं आपात प्रबंधन विभाग, एक्साइज एंड टैक्सेसन, ग्रामीण विकास एवं पंचायत, उद्योग एवं वाणिज्‍य, जनस्‍वास्‍थ्‍य अभियांत्रिकी, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता मामले, श्रम एवं रोजगार, सिविल एविएशन, आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम, पुनर्वास और कॉन्सोलिडेशन शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।