Haryana: सरकारी नौकरी और योजनाओं के नाम पर ठगी का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Haryana: सरकारी नौकरी और योजनाओं के नाम पर ठगी का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

हरियाणा की भिवानी साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़े गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया…

हरियाणा की भिवानी साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़े गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया, जिसमें ठगों ने बेरोजगारों से सरकारी नौकरी और योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की थी। गिरोह के सरगना सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान ठगी से संबंधित सामान भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने एक फर्जी वेबसाइट ‘शगुन ग्रामीण हेल्थ डॉट कॉम’ बनाई थी, जिसे उन्होंने सरकारी संस्था बताया। नवंबर 2024 में इस वेबसाइट पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए थे। इस वेबसाइट के माध्यम से 960 लोगों ने आवेदन किया, जिनमें से 520 लोगों को परीक्षा के लिए बुलाया गया। इसके बाद, नौकरी केवल 20-25 लोगों को दी गई।

साइबर पुलिस ने सरगना समेत 5 लोगों को किया गिरफ्तार

परीक्षा के बाद जिन लोगों को नौकरी दी गई, उनसे आरोपियों ने 2 से 3 लाख रुपए की घूस ली थी। आरोपियों ने इन लोगों से पैसे लेकर फर्जी स्लिप बनाई, जिन्हें उन्होंने सरकारी योजनाओं के लाभ के रूप में प्रस्तुत किया। इस मामले में भिवानी साइबर पुलिस ने गिरोह के पांच प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में भिवानी जिले के बडेसरा गांव के बलजीत और रीतू, हिसार जिले के सरसाना निवासी संजय, चंडीगढ़ निवासी बलराम और जींद निवासी गुलशन शामिल हैं।

ठगी से संबंधित सामान बरामद

इनके पास से पुलिस ने 1.57 लाख रुपए नकद, चांदी की दो अंगूठियां, 13 मोबाइल फोन, 11 एटीएम कार्ड, 22 चेक बुक, 11 पासबुक और 43 रजिस्टर बरामद किए हैं। इसके अलावा, 1.21 लाख रुपए के फर्जी ट्रांजैक्शन भी इन आरोपियों के खातों से जुड़े पाए गए। एसएचओ विकास ने बताया कि इस गिरोह ने बेरोजगारों और आम जनता को धोखा देने के लिए सरकारी योजनाओं और नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी की थी। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।