Haryana: गुरुग्राम की झुग्गी बस्ती में आग से तबाही, 80 झुग्गियां जलकर खाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Haryana: गुरुग्राम की झुग्गी बस्ती में आग से तबाही, 80 झुग्गियां जलकर खाक

गुरुग्राम: झुग्गी बस्ती में भीषण आग, 80 झोपड़ियां जलकर राख

हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार को आईएमटी मानेसर की झुग्गी बस्ती में भीषण आग लगी, जिससे 80 झोपड़ियां जल गईं। आग के कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन सिलेंडर विस्फोट को मुख्य कारण माना जा रहा है। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन 2 कुत्तों की मौत हो गई।

गर्मी के दिन शुरू होते ही कई जगहों से आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार (16 अप्रैल) दोपहर को भयावह दृश्य देखने को मिला। आईएमटी मानेसर के सेक्टर-2 में स्थित एक झुग्गी में भीषण आग लग गई, जिससे करीब 80 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे खाना बनाते समय झुग्गी में आग लग गई।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। झुग्गी में रखे छोटे-बड़े गैस सिलेंडर फटने से हालात और बिगड़ गए, जिससे चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया और लोगों में अफरा-तफरी मच गई। शुरुआत में आईएमटी-मानेसर फायर स्टेशन से 4 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए एक घंटे के भीतर 10 से ज्यादा दमकल गाड़ियां और 50 से ज्यादा दमकल कर्मियों को मौके पर लगाया गया, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

कोई जनहानि नहीं, 2 कुत्तों की मौत- फायरमैन

फायरमैन ललित कुमार ने बताया, “शुक्र है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन झुग्गियों में रखा लोगों का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस आग में 2 कुत्तों की भी मौत हो गई।” मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, कई लोग अपना बचा हुआ सामान तलाशते नजर आए, तो कुछ बस राख के ढेर को देखते रहे। अभी तक आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती जांच में सिलेंडर विस्फोट को मुख्य कारण माना जा रहा है।

प्रशासन की ओर से राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। पीड़ितों के लिए अस्थायी आवास और भोजन की व्यवस्था की जा रही है। बस्ती तो राख हो गई, लेकिन सवाल अभी भी सुलग रहे हैं।

Rekha Sharma के प्रयासों से 14 वर्षों से नंगे पांव चल रहे रामपाल की PM Modi से हुई मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।