हरियाणा : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बोले- मंडियों में सरसों और गेहूं की खरीद के लिए विस्तृत व्यवस्था - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बोले- मंडियों में सरसों और गेहूं की खरीद के लिए विस्तृत व्यवस्था

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने मंगलवार को कहा कि राज्य भर की मंडियों में सरसों

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने मंगलवार को कहा कि राज्य भर की मंडियों में सरसों और गेहूं की खरीद के लिए विस्तृत व्यवस्था की गई है। इनकी खरीद क्रमश: 15 अप्रैल और 20 अप्रैल से शुरू होने जा रही है।राष्ट्रव्यापी ‘लॉकडाउन’ के दूसरे चरण को तीन मई तक बढ़ाये जाने के मद्देनजर मंडियों में सामाजिक दूरी बनाकर रहने के नियम को सुनिश्चित किया जायेगा।

राहुल गांधी ने केंद्र को दी नसीहत, कहा- कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों को अलग कर अन्य क्षेत्रों को खोलना चाहिए

उन्होंने कहा कि मंडियों में भीड़भाड़ से बचने के लिए खरीद केंद्रों की संख्या में भी काफी वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि सरसों खरीद केंद्रों की संख्या 67 से बढ़ाकर लगभग 140 कर दी गई है, जबकि गेहूं खरीद केंद्रों को 477 से बढ़ाकर लगभग 2,000 कर दिया गया है, ताकि किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।