हरियाणा कांग्रेस विधायक दल ने नया नेता चुनने के लिए सोनिया गांधी को किया गया अधिकृत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा कांग्रेस विधायक दल ने नया नेता चुनने के लिए सोनिया गांधी को किया गया अधिकृत

बैठक में हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी

हरियाणा विधानसभा के लिए निर्वाचित कांग्रेस विधायकों की शुक्रवार को बैठक हुई। इसके बाद कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नया नेता चुनने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अधिकृत किया गया। सूत्रों ने बताया कि यहां पार्टी कार्यालय में हुई सीएलपी की बैठक में विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व सीएलपी नेता किरण चौधरी का नाम प्रस्तावित किया जिसे लेकर दोनों गुटों में खींचतान शुरू हो गयी। 
1572610154 metting
उन्होंने बताया कि 25 विधायकों ने हुड्डा का समर्थन किया जबकि छह विधायक किरण को सीएलपी नेता बनाने के पक्ष में थे। बैठक में हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा भी शामिल हुई। गौरतलब है कि 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 31 विधायक चुनकर आए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।