हरियाणा : मुख्यमंत्री खट्टर ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल का किया शुभारंभ, जनता को दी रोजगार की सौगात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा : मुख्यमंत्री खट्टर ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल का किया शुभारंभ, जनता को दी रोजगार की सौगात

हरियाणा के मुख़्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को राज्य के कर्मचारी चयन आयोग के वन टाइम रजिस्ट्रेशन

हरियाणा के मुख़्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को राज्य के कर्मचारी चयन आयोग के वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल का शुभारंभ किया। जिसमें “आयोग अपने  C और D कर्मचारियों का चयन इसी पोर्टल के माध्यम से करेगा। यह पोर्टल 31 मार्च तक खुला रहेगा।”
मुख़्यमंत्री खट्टर ने कहा कि स्कोरिंग के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी। नौकरियों में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार का यह नया कदम है। एचएसएससी में नौकरियों के लिए नया प्रावधान किया गया। इसके तहत ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए एक बार फार्म भरना होगा।
उन्होंने कहा किवन टाइम रजिस्ट्रेशन से काम सरल होंगे, चयन प्रक्रिया में भी आसानी होगी। इसके साथ योग्य व्यक्तियों की उपेक्षा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह एक सरल और सुलभ प्रक्रिया है। इस पोर्टल के शुरु होने से युवाओं के लिए काम सरल हुआ है। यह पोर्टल 31 मार्च 2021 तक खुला रहेगा।
युवाओं को बार-बार आवेदन नहीं करना होगा। उन्होंने कहा कि डोमिसाइल बनवाने के लिए समय सीमा घटाई गई है। 5 साल तक हरियाणा में रहने वालों का भी डोमिसाइल बनेगा। एक बार रजिस्ट्रेशन के बाद पहला सीईटी जून 2021 में होगा। हर साल एक टेस्ट करवाने पर जोर रहेगा।
नौकरियों के लिए एनओसी सिस्टम को खत्म किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 6 साल में 80000 नौकरियां दी गई। 80000 नौकरियों में एक भी रिजेक्ट नहीं हो सकती। 6800 युवाओं के पासपोर्ट बनवाए गए। इंडस्ट्री में ट्रेनिंग के लिए एमओयू किए गए। सरकार ने निजी कंपनियों के साथ अनुबंध किए। 79 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरियां मिली। इसके अलावा सुपर-100 कार्यक्रम की शुरुआत की गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।