हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने रविवार को वक्फ संशोधन बिल के संदर्भ में तीन सदस्यीय प्रदेश समिति का गठन किया। इस समिति के तीन सदस्यों को अहम जिम्मेदारी दी गई है। समिति के संयोजक की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री जाकिर हुसैन को दी गई है। इसके अलावा, समिति के सदस्य के रूप में पानीपत के महाराज हुसैन साबरी और हिसार के घनश्याम गोयल को चुना गया है।
Haryana Budget 2025 पर कृषि मंत्री Shyam Singh Rana का बड़ा बयान
भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश द्वारा रविवार को जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, यह समिति वक्फ संशोधन विधेयक पर काम करेगी और प्रदेश के सभी आवश्यक पहलुओं पर विचार करेगी। इस समिति का गठन तत्काल प्रभाव से किया गया है। समिति का प्रमुख उद्देश्य वक्फ संपत्तियों और उनके प्रबंधन के मुद्दों पर काम करना है, ताकि प्रदेश में वक्फ संसाधनों का सही तरीके से इस्तेमाल हो सके और इसका प्रभावी प्रबंधन किया जा सके।
प्रेस रिलीज में लिखा गया कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली जी द्वारा “वक्फ संशोधन बिल” हेतु प्रदेश समिति का गठन किया गया है। पूर्व मंत्री जाकिर हुसैन को प्रदेश संयोजक बनाया गया। वहीं, पानीपत के महाराज हुसैन साबरी और हिसार के घनश्याम गोयल को समिति का सदस्य बनाया गया। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।