हरियाणा विधानसभा चुनाव : उमर खालिद पर हमले के आरोपी को शिवसेना ने बनाया उम्मीदवार, इस सीट से लड़ेगा चुनाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा विधानसभा चुनाव : उमर खालिद पर हमले के आरोपी को शिवसेना ने बनाया उम्मीदवार, इस सीट से लड़ेगा चुनाव

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद के साथ पिछले साल दिल्ली में मारपीट करने

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद के साथ पिछले साल दिल्ली में मारपीट करने वाले नवीन दलाल को शिवसेना ने हरियाणा की बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। स्वयंभू ‘गोरक्षक’ दलाल ने कहा कि वह छह माह पहले शिवसेना में शामिल हुआ था क्योंकि उसे लगता है कि भाजपा और कांग्रेस जैसी पार्टियां गाय, किसान, शहीद और गरीबों के नाम पर केवल राजनीति करती हैं। 

राशिद अल्वी का खुर्शीद पर पलटवार, बोले- कांग्रेस को ‘दुश्मनों’ की जरूरत नहीं

उन्होंने बुधवार को कहा, ‘‘मैं इसकी नीतियों और इन तथा अन्य मुद्दों पर इसके स्पष्ट रुख के चलते इस पार्टी में शामिल हुआ हूं।’’ दलाल (29) ने कहा कि पिछले 10 साल से वह गोरक्षा जैसे मुद्दों के लिए लड़ते आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भाजपा और कांग्रेस जैसे दल गाय और किसान के नाम पर सिर्फ राजनीति करते हैं।’’ दलाल ने फोन पर बातचीत में कहा, ‘‘मुझे मेरे विधानसभा क्षेत्र से बहुत समर्थन मिल रहा है। 
उन्होंने मुझे राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया ताकि मैं उन मुद्दों को उठा सकूं जो मेरे दिल के बेहद करीब हैं।’’ बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से दलाल का मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक नरेश कौशिक, कांग्रेस के राजेन्द्र सिंह जून, इनेलो के नफे सिंह राठी तथा 20 अन्य उम्मीदवारों से है। दलाल पर अन्य लोगों के साथ मिल कर पिछले साल 13 अगस्त को दिल्ली के कॉंस्टीट्यूशन क्लब पर खालिद पर हमला करने का आरोप है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।