हरियाणा : मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, रोहतक-जींद रूट प्रभावित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा : मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, रोहतक-जींद रूट प्रभावित

रोहतक से एक डराने वाली घटना सामने आई है। दरअसल हरियाणा के रोहतक में एक मालगाड़ी के 6

रोहतक से एक डराने वाली घटना सामने आई है। दरअसल हरियाणा के रोहतक में एक मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गई और रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण रोहतक जींद रूट प्रभावित हुआ। जानकारी के मुताबिक़, दिल्ली की ओर आने-जाने वाले रूट प्रभावित होने के कारण 4 ट्रेनें लेट हो गई और 2 ट्रेनों को रद्द किया गया। ये मालगाड़ी हरियाणा के रोहतक के गांव समर गोपालपुर के पास सुबह करीब 6:45 बजे पटरी से उतर गई।
रोहतक-जींद रूट पर 6 ट्रेनें प्रभावित हुई है
इसके चलते रोहतक-जींद रूट पर चलने वाली 6 ट्रेनें प्रभावित हुई है। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। रेलवे कर्मचारी ट्रैक को ठीक करने का काम कर रहे हैं। साथ ही पटरी से उतरे डिब्बों को हटाकर साइड किया जा रहा है ताकि अन्य ट्रेनों के लिए रास्ता बनाया जा सके। उत्तर रेलवे, डीआरएम, डी गर्ग ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा, रोहतक जिले में सुबह करीब 6:45 बजे एक मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। 
 ट्रेन दिल्ली से राजस्थान के सूरतगढ़ जा रही थी
हम यह जानने के लिए आकलन कर रहे हैं कि वास्तव में क्या हुआ। ट्रेन दिल्ली से राजस्थान के सूरतगढ़ जा रही थी। हमने वैगनों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। जिस ट्रैक पर मालगाड़ी पलटी है, वह दिल्ली से बहादुरगढ़ व रोहतक होते हुए जाता है। वहां पर डबल ट्रैक बनाया हुआ है। मालगाड़ी के डिब्बे उतरने के कारण एक ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ है। जिससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।