हरियाणा : जींद में टैंकर ने ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, 10 की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा : जींद में टैंकर ने ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, 10 की मौत

जिले के ईक्कस गांव तथा रामराये गांव के बीच जींद-हांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को देर रात एक

जिले के ईक्कस गांव तथा रामराये गांव के बीच जींद-हांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को देर रात एक टैंकर ने तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार दस लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। डीएसपी चंद्रपाल ने बताया कि तिपहिया वाहन में सवार नौ युवक हिसार कैंट से सेना में भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा दे कर घर लौट रहे थे। 
मृतकों में दो सगे भाई थे। इन सभी की उम्र 18 से 21 साल के बीच थी। उन्होंने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि तिपहिया वाहन में फंसे शवों को दो हाइड्रो मशीनों की सहायता से बाहर निकाला गया। डीएसपी ने हादसे के बाद चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। टैंकर पानीपत रिफाइनरी में रसायन की खेप पहुंचा कर वापस गांधी धाम गुजरात जा रहा था। 

CIC ने CBI को माल्या के प्रत्यर्पण पर खर्च की जानकारी जाहिर नहीं करने की इजाजत दी

सदर थाना पुलिस ने गांव भिड़ताना के पूर्व सरपंच की शिकायत पर फरार टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। चंद्रपाल के अनुसार, मृतकों के शव जींद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए। 
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गांव बूराडेहर के निवासी रोबिन और मंगल, गांव धड़ौली के निवासी सुमित, गांव पाजू कलां के निवासी संजय तथा उसके भाई दीपक, पिल्लूखेड़ा गांव के निवासी अमित एवं भारत, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के निवासी प्रवीण, चार कुतुबगेट हांसी निवासी सोमनाथ उर्फ सोमी (तिपहिया चालक), गांव भिड़ताना के निवासी संजय के तौर पर हुई। 
1569426202 manohar lal
डीएसपी के अनुसार, संजय का भाई परमजीत गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि हिसार कैंट से देर से निकलने पर युवकों ने जींद जाने के लिए तिपहिया वाहन किराए पर लिया था। घटना पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया ‘‘जींद में हुई सड़क दुर्घटना बहुत पीड़ादायी है। इस दुर्घटना में मारे गये सभी युवाओं के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।’’ 
1569426298 randeep singh surjewala
हादसे को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी दुख जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा ‘‘जींद में हुई दुर्घटना बेहद दुखद है। मारे गए सभी युवाओं के परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। पिछले तीन दिन में हमने 16 ऐसे नौजवान खो दिए जो अपने घर से रोजगार के लिए निकले थे।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।