हर्षिता हत्याकांड : हरियाणा के कई कलाकर दे रहे थे मारने की धमकी , फेसबुक पर कहा था मैं जाटनी हूं डरती नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हर्षिता हत्याकांड : हरियाणा के कई कलाकर दे रहे थे मारने की धमकी , फेसबुक पर कहा था मैं जाटनी हूं डरती नहीं

NULL

मशहूर हरियाणवी सिंगर व डांसर हर्षिता दहिया की मंगलवार शाम को ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई। बता दे कि हरियाणा में पानीपत जिले के चमरारा गांव में अज्ञात बदमाशों ने 22 वर्षीया हरियाणवी गायिका और डांसर हर्षिता दहिया की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि हर्षिता दहिया गांव में एक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने के बाद शाम करीब चार बजे जब कार से घर लौट रही थीं तो तभी उनकी हत्या कर दी गयी।

पुलिस उपाधीक्षक देशराज ने कहा कि जब वह लौट रही थीं तो काले रंग की एक कार ने चमरारा के पास उनकी कार को रोक लिया और उससे उतरने के लिए मजबूर किया।

उन्होंने कहा कि दो अज्ञात युवकों ने गायिका के दो सहयोगियों और चालक को कार से बाहर आने को कहा तथा बाद में उन्हें गाडी में गोली मार दी।

आपको बता दे कि मशहूर हरियाणवी सिंगर व डांसर हर्षिता दहिया ने फेसबुक पर वीडियो लोड कर रखा था। इसमें वह कह रही है कि उसके प्रसंशक बढ़ गए हैं। सारे दोस्त उसका सहयोग कर रहे हैं। हरियाणा के कई कलाकर उसे धमकी दे रहे हैं कि फेसबुक से वीडियो डिलिट कर दे।

ये वे कलाकर हैं दुनिया के सामने कुछ और असल में कुछ और हैं। उसने न ही किसी को निजी तौर पर गाली दी है। जो कलाकर व व्यक्ति उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। वह उसका फोन नंबर भी फेसबुक पर डालेगी और उसका नाम भी बताएगी। उसकी पुलिस को शिकायत भी करेगी। वह वीडियो डिलिट नहीं करेगी। जाटनी मरने से नहीं डरती है। मां ने शेरनी पैदा कर रखी है। मारने वाले धमकी नहीं दिया करते।

वही शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि दो वजहें हो सकती हैं। एक तो हर्षिता ने अपने जीजा पर रेप का आरोप लगाया था जो फिलहाल जेल में बंद है और दूसरा हर्षिता की मां की हत्‍या से जुड़ा है। पुलिस ने हर्षिता के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।