मल्लिका दुआ की मदद कर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए केंद्रीय मंत्री, बचाव में उतरी BJP - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मल्लिका दुआ की मदद कर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए केंद्रीय मंत्री, बचाव में उतरी BJP

केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी कॉमेडियन और अभिनेत्री मल्लिका दुआ की मदद कर ट्रोलर्स के निशाने पर

देश में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है। लोग अपने और अपनों की मदद के लिए लगातार सोशल मीडिया पर गुहार लगा रहे हैं, बावजूद कई लोगों को मदद नहीं मिल रही। ऐसे में केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी कॉमेडियन और अभिनेत्री मल्लिका दुआ की मदद कर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। हालांकि बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री का बचाव करते हुए ट्रोलर्स को जवाब दिया।
दरअसल, वामपंथी विचारधारा की करीबी और इट विंग की सरकार के खिलाफ मुखर रुख अख्तियार करने वाली अभिनेत्री दुआ ने ट्विटर पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा से अपनी कोरोना संक्रमित मां के इलाज के लिए इंजेक्शन की मांग की थी। हुड्डा से पहले हरदीप सिंह पुरी ने उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया और कहा, मेरे पास इंजेक्शन है। जिसके बाद उन्होंने एक नंबर साझा करते हुए उन्हें इंजेक्शन उपलब्ध कराया।
1621326492 dua 1
इस मदद के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया। लोगों का कहना है कि मजबूत बैकग्राउंड के कारण मल्लिका दुआ को मदद मिली। इस पर केंद्रीय मंत्री का बचाव करते हुए बीजेपी प्रवक्ता आर.पी सिंह ने कहा कि कोरोना काल में हर शख्स को एक दूसरे की मदद करते रहनी चाहिए। हम इस दौर में हर शख्स की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं फिर चाहे उनके विचार हमसे भले ही कितने क्यों ना अलग हो।
उन्होंने कहा कि, “हरदीप सिंह की मदद पर सवाल उठाने के बजाय इंसानियत के रूप में देखा जाना चाहिए।” वहीं बीजेपी समर्थक लेखिका शेफाली वैद्य ने ट्वीट करते हुए यूनियन मिनिस्टर हरदीप सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, हर शख्स को जरूरत है दवाओं की लेकिन हरदीप सिंह पूरी मल्लिका की ऐसे मदद कर रहे हैं जैसे वो उनकी दोस्त हैं। जबकि, अन्य हजारों मरीज सांस लेने के लिए जूझ रहे हैं।
वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “मुझे कोई दिक्कत नहीं हरदीप का मल्लिका दुआ की मदद के लिए हाथ बढ़ाने से जो 24*7 बीजेपी को गालियां देती है। मुझे दिक्कत इस बात से है कि मंत्री जो आम जनता की जरूरतों को नजरअंदाज करते हुए उस शख्स की मदद कर रहा है जो खुद विशेषधिकार हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।