गांव उडाना में बनेगा हाईटैक अमर शहीद लाला जगत नारायण चौक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गांव उडाना में बनेगा हाईटैक अमर शहीद लाला जगत नारायण चौक

NULL

करनाल: जिले के कस्बा इन्द्री स्थित गांव उडाना में हाईटैक अमर शहीद लाला जगत नारायण चौंक स्थापित किया जाएगा। गांव उडाना की पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित कर ना केवल इसे हरी झंडी दी है बल्कि चौंक का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। यही नही इस चौंक पर अमर शहीद लाला जगत नारायण की प्रतिमा भी सुसज्जित की जाएगी। अगले नए साल पर करनाल के सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा निर्माणाधीन चौंक का ना केवल उद्घाटन करेंगें बल्कि स्थापित की जाने वाली अमर शहीद लाला जगत नारायण की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगें। अमर शहीद लाला जगत नारायण की प्रतिमा एक सरीखे कलाकार से बनवाई जा रही है। गांव उडाना में अमर शहीद लाला जगत नारायण चौंक की स्थापना के बाद इस चौंक की सुदरता को ना केवल चार चाँद लगेंगें बल्कि प्रतिमा के नजदीक ही एक स्क्रीन भी लगाई जाएगी।

उस स्क्रीन पर गांव के विकास कार्यों के साथ-साथ गांव में तथा सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं की जानकारी भी 24 घंटे ग्रामीणों और बाहर से आने वाले लोंगों को मिलेगी। यही नही अमर शहीद लाला जगत नारायण चौंक पर सीसीटीवी कैमरे की भी नजर रहेगी। इसके अलावा इस चौंक पर ग्रामीणों को सोलर लाईट के साथ साथ वाईफाई की सुविधा भी नि:शुल्क मिलेगी। करीब एक सप्ताह में इस चौंक का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इस चौंक निर्माण गांव की पंचायत द्वारा करवाया जा रहा है। सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा इस गावं का कई बार खुद दौरा कर चुकेे है। खासबात यह है कि सांसद अश्विनी चोपडा की बदौलत ग्रामीणों को एक आधुनिक बस अड्डा भी हासिल हुआ है। जिसे बेहद खूबसुरत तरीके से बनवाया गया है।

बस स्टैंड पर लोगों को वाईफाई की सुविधा प्रदान है। यही नही सांसद ने बस स्टैंड के निकट एक सुंदर सा पार्क भी निर्मित करवा कर दिया है। इसके अलावा बस स्टैंड पर सीसीटीवी कैमरे के साथ साथ सोलर लाईटे भी लगवाई गई है। ताकि महिलाओं को 24 घंटे असुरक्षा का सामना ना करना पडे और अपराधी कोई हरकत ना कर बैठे। गांव के लोगों ने बताया कि सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा विकास कार्य करवाने के लिए इतने तत्पर रहते है कि वह निर्माण कार्यों के लिए ग्रांट देने मेकभी कंजुसी नही बरतते। लोगों ने बताया कि वह सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा की बेबाकी और उनकी छवि से प्रभावित है।

क्योंकि सांसद के दादा और पिता ने देश को बचाने के लिए अपनी कुर्बानियाँ तक दी है। उन्होने कहा कि गावं के लोगों को यह बहुत अच्छा लग रहा है कि गांव में अमर शहीद लाला जगत नारायण जी के नाम से एक आधुनिक चौक स्थापित होगा। इससे आसपास की सारी गंदगी खत्म हो जाएगी। क्योंकि गावं महान शख्सियत की प्रतिमा स्थापित होने जा रही है जिन्होने देश वासियों को बचाने के लिए अपनी जिंदगी तो कुर्बान कर दी। लेकिन कलम को नही झुकने दिया।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

– हरीश चावला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।