गुरुग्राम के जाबांज सिपाही ने जान हथेली पर रखकर बचाई युवक की जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुरुग्राम के जाबांज सिपाही ने जान हथेली पर रखकर बचाई युवक की जान

गुरुग्राम के एक जवान ने अपनी जान पर खेलकर नहर में डूबते हुए एक व्यक्ति को बचा लिया।

गुरुग्राम : गुरुग्राम के क्राइम ब्रांच के एक जवान ने अपनी जान पर खेलकर नहर में डूबते हुए एक व्यक्ति को बचा लिया। पानी में से निकाला और फिर उसकी छाती दबाकर उसका सांस भी चलाया और पानी भी निकाला। इस पुलिस कर्मचारी की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है। पुलिस आयुक्त केके राव ने भी इस जाबांज पुलिस कर्मचारी को सम्मानित करने का ऐलान किया है। नकद राशि भी पुलिस विभाग की तरफ से देने की घोषणा की है।

नहर पानी से लबालब भरी थी और तेज बहाव था। बहाव को देखकर कोई भी उस पानी में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पाता, लेकिन जाबांजा सिपाही लुकमान खान ने यह बहादुरी उस वक्त दिखाई जब क्राइम ब्रांच के प्रभारी राजकुमार टीम के साथ एक अपराधी को फरीदाबाद से दबोचने जा रहे थे। रास्ते में नहर में डूबते व्यक्ति को लुकमान ने देखा। वे रुक गए। वहां पर लोग और भी आ गए और कहने लगे लाश बह रही है, लेकिन लुकमान ने तुरंत पानी में छलांग लगा दी और अपनी जान हथेली पर रखकर उस व्यक्ति को बचा लिया।

गुरुग्राम में 300 से अधिक जगहों पर 1,926 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे

रेड के सिलसिले में फरीदाबाद जा रही थी टीम:क्राइम ब्रांच सेक्टर-39 के प्रभारी राजकुमार की टीम किसी रेड पर फरीदाबाद एरिया में गई थी। सुबह करीब साढ़े 10 बजे फरीदाबाद यमुना नहर के पास से टीम गाड़ी से जा रही थी, जब पानी में गिरा व्यक्ति नजर आया। सिपाही लुकमान खान ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए नहर में छलांग लगा दी तथा स्टाफ के अन्य सदस्यों की मदद से डूबते हुए उस व्यक्ति को बचा लिया। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि डूबने वाले व्यक्ति की पहचान मंगल सिंह निवासी गांव सीही जिला फरीदाबाद मालूम हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने गुरूग्राम पुलिस के इन कर्मचारियों की सराहना की है। पुलिस आयुक्त केके राव ने इन कर्मचारियों द्वारा किए गए इस बहादुरी व सराहनीय कार्य करने वाली टीम को प्रशंसा पत्र एवं नकद इनाम देकर सम्मानित करेंगे।

– सतबीर भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।