गुरुग्राम देश का पहला ऑप्टीकल फाइबर केबल युक्त शहर बनने की ओर अग्रसर : मनोहर लाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुरुग्राम देश का पहला ऑप्टीकल फाइबर केबल युक्त शहर बनने की ओर अग्रसर : मनोहर लाल

Manohar Lal की अध्यक्षता में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की कार्यकारी समिति की बैठक स्वर्ण जयंती लोक निमाज़्ण

गुरुग्राम : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की कार्यकारी समिति की पहली बैठक गुरुग्राम के स्वर्ण जयंती लोक निमाज़्ण विभाग विश्राम गृह में आयोजित की गई। बैठक में गुरुग्राम शहर में सीसीटीवी कैमरे, गुरुग्राम के सैक्टर 72 में वाटर बुस्टिंग स्टेशन की स्थापना, सैक्टर 58 से 115 तक के नए सैक्टरों में पेयजल आपूर्ति की लाईनें बिछाने और पानी व सीवरेज की दरें निधाज़्रित करने के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई।

मुख्यमंत्री को बैठक में बताया गया कि गुरूग्राम शहर में सर्विलांस प्रणाली को मजबूत करने के लिए 1926 सीसीटीवी कैमरे 358 स्थानों पर लगाए जाएंगे। इसके लिए शहर में फाइबर केबल बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। ये सभी कैमरे कमांड कंट्रोल सेंटर से जुडे होगें। बैठक में यह भी बताया गया कि इस फाइबर केबल के माध्यम से शहर में सभी तरह की स्मार्टज़् सर्विसिज उपलब्ध करवाई जाएगी और इस प्रकार की फाइबर केबल बिछाने वाला गुरूग्राम देश का पहला शहर होगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिये सोनीपत को तोहफे

फाइबर केबल की फीड सारे सरकारी विभागों, पुलिस थानों, स्कूलों और संस्थाओं में दी जाएगी। इससे इंटरनेट तथा वाई-फाई की सुविधाएं भी मिल सकेंगी। यही नहीं, शहर में शापिंग मॉल तथा अन्य निजी संस्थानों में लगे लगभग 60 हजार सीसीटीबी कैमरों को भी इस नेटवर्क के साथ जोड़ा जाएगा और इसका कंट्रोल जीएमडीए के पास रहेगा। 65 करोड़ रूपए का आएगा खर्च इस परियेाजना पर लगभग 65 करोड़ रूपए का खर्च आएगा, जिसमें से 25 करोड रूपए हरियाणा पुलिस विभाग द्वारा खर्च किया जाएगा और इस परियोजना का पहला चरण 9 माह में पूरा होगा। जिसके तहत गुरुग्राम-मानेसर अर्बन काम्पलैक्स विकास योजना की 600 किलोमीटर सड़कों को कवर किया जाएगा।

– सतबीर अरोड़ा, तोमर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।