गुरुग्राम में पुरानी इमारत की दीवार गिरने से हादसा, एक मजदूर की मौत, 2 को किया गया रेस्क्यू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुरुग्राम में पुरानी इमारत की दीवार गिरने से हादसा, एक मजदूर की मौत, 2 को किया गया रेस्क्यू

गुरग्राम के उद्योग विहार फेज-1 में पुरानी इमारत को तोड़ने के दौरान एक दीवार ढह गई। दीवार का

हरियाणा के गुरुग्राम में आज सुबह दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। उद्योग विहार फेज-1 में पुरानी इमारत को तोड़ने के दौरान एक दीवार ढह गई। हादसे में 1 की मौत हो गई। वहीं दो मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि एक मजदूर अभी भी मलबे में फंसा हुआ है।
डीसी निशांत यादव ने बताया कि मलबे में कुल 4 लोग फंसे हुए थे। जबकि 2 को सुरक्षित बचा लिया गया है, वहीं एक शव भी निकाल लिया गया है। एक मजदूर अभी भी अंदर फंसा हुआ है और उसे बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक और घायलों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी ललित कुमार ने कहा कि पुरानी इमारत को तोड़ने का काम चल रहा था, तभी इमारत गिर गई 2-3 लोगों के दबे होने की आशंका है। एक मजदूर को पहले ही बचा लिया गया था। फिलहाल दबे हुए लोगों को बचाने का कार्य जारी है।
1664773626 udhyog vihar
बताया गया है कि आज सुबह गुरुग्राम के उद्योग विहार में इमारत का एक हिस्सा गिरने से तीन श्रमिक दब गए। यह हादसा सोमवार को उस दौरान हुआ जब इस पुरानी और जर्जर इमारत को श्रमिक गिरा रहे थे। इसी दौरान इमारत का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। और वह काम कर रहे 4 मजदूर उसके नीचे दब गए।
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई इमारत इमारत काफी पुरानी होने के साथ ही जर्जर हो चुकी थी, जिसके चलते इसको गिराने का फैसला किया गया था। लेकिन इसको गिराने के दौरान ही हादसा हो गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।