दिल्ली से सटे गुरुग्राम के नामी स्कूल रयान इंटरनेशनल में बच्चे की मौत से बवाल मच गया। बच्चे की लाश स्कूल के टॉयलेट से मिली है। पुलिस ने स्कूल परिसर में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक बच्चा दूसरी क्लास का था। बच्चे की उम्र महज 7 साल थी। मृतक के पिता के मुताबिक, शुक्रवार सुबह उनका बच्चा सही-सलामत स्कूल गया था। उन्होंने बताया कि कुछ ही देर बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से फोन कर उन्हें बच्चे की तबीयत खराब होने की खबर दी गई।
Gurugram: Body of a class II student found inside a toilet in Ryan International School, Bhondsi.
— ANI (@ANI) September 8, 2017
सूचना पाते ही वे स्कूल के लिए रवाना हुए, परन्तु उनके स्कूल पहुंचने से पहले ही उनका मासूम बेटा दम तोड़ चुका था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्चे की लाश स्कूल के टॉयलेट में मिली थी। आशंका जताई जा रही है कि मासूम की गला रेतकर हत्या की गई है। उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज केस की जांच शुरू कर दी है। पुलिस स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों से पूछताछ कर रही है।