नौकरी मिलने पर अतिथि अध्यापकों ने सांसद का किया आभार प्रकट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नौकरी मिलने पर अतिथि अध्यापकों ने सांसद का किया आभार प्रकट

NULL

करनाल: हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ (22) के सैंकडों अध्यापकों को हरियाणा सरकार द्वारा नियुक्ति दिए जाने को लेकर आज अतिथि अध्यापक संघ लघु सचिवालय स्थित सांसद अश्विनी चोपडा के कार्यालय में पहुंचा। जहां नियुक्ति होने पर अध्यापकों ने सांसद अश्विनी चोपड़ा का ना केवल आभार प्रकट किया बल्कि सांसद के पी ए देवेंद्र शर्मा का मुह भी मीठा करवाया। हालांकि आज ससंद सत्र शुरू होने पर सांसद अश्विनी चोपडा आज दिल्ली संसद में व्यस्त थे। मगर अध्यापकों ने उन्हे फोन करके ना केवल उनका आभार प्रकट किया बल्कि यह भी कहा कि उनके अथक प्रयासों के चलते ही हरियाणा सरकार ने उन्हे नौकरी वापिस लौटाई है। बता दें कि पिछले कई दिनों से अतिथि अध्यापक सी एम सिटी में धरना देकर प्रदर्शन कर रहे थे।

2 सप्ताह पहले अतिथि अध्यापक संघ ने रविवार को करनाल स्थित सांसद निवास पर सांसद अश्विनी चोपडा से मुलाकात कर उन्हे ज्ञापन सौंपा था। अध्यापकों ने सांसद को अपनी समस्या भी बताई थी। इसके बाद सांसद अश्विनी चोपडा ने अध्यापको को आश्वासन दिया था कि वह यह मामला ना केवल संसद सत्र में उठाएंगें बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा से भी बातचीत करेंगें। इसके बाद सांसद ने यह मुद्दा हरियाणा सरकार के समक्ष उठाया था। हरियाणा सरकार ने कुछ दिन बाद इन्हे नौकरी लौटाते हुए सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए थे कि वह इन्हे तुरंत ज्वाईनिंग दें। आज हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के कैथल और यमुनानगर के सैंकडों अध्यापक सांसद अश्विनी चोपडा के कार्यालय में पहुंचे।

जहां उन्होने मिठाई देकर सांसद अश्विनी चोपडा का आभार प्रकट किया। उन्होने फोन पर सांसद से कहा कि पिछले 10 दिनों से अतिथि अध्यापकों को ज्वाईनिंग नही मिल रही है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उन्होनें सांसद से इसकी शिकायत करते हुए कहा कि वह 10 दिनों से रोजान करनाल आ रहे है। मगर अधिकारी ज्वाईनिंग नही दे रही। जबकि हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किए हुए है।

उन्होने ने कहा कि बी.एड. तथा जेबीटी अतिथि अध्यापकों के लिए आज ब्रीज कॉर्स करवाने की अंतिम तिथि थी। वह भी निकल गई। इस पर सांसद ने अतिथि अध्यापकों को आश्वासन दिया कि वह खुद इस मामले में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से बात करेंगें। इस अवसर पर कैथल के जिला प्रधान सुभाष रविश, महिला विंग की राज्य संगठन सचिव कमलेश श्योकन, कैथल की प्रधान राम रती, बलवान सिह, जितेंद्र सिंह, राजकुमार, कमलेश, सुनीता, गीता, सरला, कंचन शर्मा, सुमन, रेनू सिंह समेत सैंकडों अध्यापक मौजूद रहे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

– हरीश चावला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।