सरकार किसानों को पेंशन देने की दिशा में कर रही काम : वित्तमंत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सरकार किसानों को पेंशन देने की दिशा में कर रही काम : वित्तमंत्री

वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों को पेंशन देने की दिशा में

हिसार : वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों को पेंशन देने की दिशा में काम कर रही है ताकि उनका सम्मान बढ़ाया जा सके। वित्तमंत्री आज यहां पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि वर्तमान सरकार का शुरू से ही प्रयास रहा है कि किसानों के लिए जोखिम मुक्त खेती का रास्ता तैयार किया जा सके।

इसी दिशा में सरकार ने फ सलों के खराबे पर सर्वाधिक व सबसे तेज गति से किसानों को मुआवजा वितरित किया। इसके अलावा कई फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की गई है जिससे उन्हें फसलों के अच्छे भाव मिलेंगे। फसलों के मूल्य संरक्षित करने के लिए भावांतर भरपाई योजना लागू की गई है तथा किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं किसानों के हित में योजनाएं लागू कर रहे हैं और 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए संकल्परत हैं।

उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात सैनिक के समान किसान भी अन्नदाता के रूप में देशवासियों का पेट भरने के लिए दिन-रात काम करता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार किसान को पेंशन देकर उसका सम्मान बढ़ाने की दिशा में गंभीरता से विचार कर रही है। इस दिशा में केबिनेट द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।

पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में वित्तमंत्री ने कहा कि जीएसटी से आम आदमी को राहत मिली है। जिस जीएसटी को कांग्रेस 10 साल में लागू नहीं करवा सकी, उसे वर्तमान केंद्र सरकार ने लागू करवाया। उन्होंने बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद आमजन के सिर से करों का बोझ कम हुआ है।

उन्होंने बताया कि एक आकलन के अनुसार देश में हर परिवार को प्रतिवर्ष 3600 से 4000 रुपये का लाभ मिला है। उन्होंने संकेत दिए कि आने वाले समय में जीएसटी की दरें और भी कम होंगी जिससे आम आदमी को सीधा लाभ मिलेगा। वित्तमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों हुए नगर निगम चुनावों में आमजन ने जिस प्रकार भाजपा उम्मीदवारों को बढ़-चढ़कर अपना आशीर्वाद और समर्थन दिया, उससे सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जनता का समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि जनता के इस अपार समर्थन से मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित पूरी सरकार का हौसला बढ़ा है।

– राज पराशर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।