अम्बाला : हड़ताल पर बैठे एमपीएचडब्ल्यू की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं। काम पर न लौटने की सूरत में सरकार ने इन कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करवाकर इनकी नौकरी से छुट्टी करने की योजना तैयार कर ली है। जिसे अमल में लाने के निर्देश स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने विभाग के अधिकारियों को दे दिए हैं। अपनी मांगों का हवाला देकर पिछले कई दिनों हड़ताल पर डटे एमपीएचडब्ल्यू यानी बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मियों पर एस्मा लगाकर सरकार ने उन्हें काम पर वापिस लौटने के आदेश दिए थे परन्तु ये कर्मचारी अब भी हड़ताल पर डटे हुए हैं।
हरियाणा सरकार ने रोडवेज और स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल पर लगाया प्रतिबंध
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी दो टूक शब्दों में इन्हें काम पर लौटने का फरमान सुना चुके हैं जिसके बावजूद ये लोग टस से मस नहीं हो रहे। अब सरकार ने इन हड़ताली कर्मचारियों पर और सख्ती करते हुए काम पर न लौटने की सूरत में इनपर एफआईआर दर्ज करने और नौकरी से इनकी छुट्टी करने की योजना तैयार कर ली है।
(राजेन्द्र भारद्वाज)