गुरुग्राम : हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने कहा है कि हरियाणा सरकार दिव्यांग बच्चों के उत्थान के लिए पूरी शक्ति लगा देगी। पूरी सरकार दिव्यांग बच्चों को हर प्रकार की सुविधा देने के लिए कटिबद्ध है। जिससे उनकी प्रतिभा को सही सम्मान और स्थान मिल सके। शिक्षा मंत्री गुरुग्राम के बहरामपुर गांव में स्थित एआईसीबी कैप्टन चंदनलाल अंध विद्यालय के 22वें वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने अंध विद्यालय में कार्य कर रहे शिक्षकों सहित लगभग 30 लोगों के स्टाफ को टेकओवर कर उनकी सैलरी सरकारी खाते से देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को 11 लाख रुपए की नकद राशि देने का एलान किया।
इसके बाद रामविलास शर्मा कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में संघ के सह प्रांत संघचालक पवन जिंदलए विद्यालय कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद राघव सहित सभी अतिथियों ने स्कूल के बच्चों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अति विशिष्ठ अतिथि पवन जिंदल ने कहा कि हर दिव्यांग बच्चा एक आम बच्चे से ज्यादा प्रतिभाशाली होता है, इन बच्चों पर अगर ध्यान दिया जाए तो ये बच्चे हर स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने विद्यालय की प्रबंध कमेटी की पीठ थपथपाई कि अंध विद्यालय में बेहतर स्तर की शिक्षा के सभी प्रबंध किए गए हैं। इस मौके पर जिला उपायुक्त विनय प्रताप ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को देखने का नजरिया बदलना होगाए क्योंकि ये बच्चे आशक्त नहींए बल्कि दिव्यांग हैए जिनमें कुछ अतिरिक्त काबिलियत होती है।
उन्होंने कहा कि अगर शहर में ऐसा कोई सार्वजनिक स्थान हैए जिसका उपयोग करने में दिव्यांगों को परेशानी होती होए उसकी प्रशासन को सूचना दी जाए ताकि वे उसे ठीक करवा सके। स्कूल कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद राघव व संस्थापक सदस्य जवाहर कॉल ने शिक्षा मंत्री से आग्रह किया कि समय समय पर इन बच्चों के उत्थान के लिए नई नई योजनाएं लाई जानी चाहिए। इस अवसर पर हज कमेटी के चेयरमैन औरंगजेब, विद्यालय प्रबंध कमेटी की उपाध्यक्ष वंदना सब्रवाल, आचार्य राघवेन्द्र भट्ट, आचार्य प्रभातीलाल, कला परिषद के चेयरमैन अजय सिंघल, प्रांत समरसता संयोजक महेन्द्र यादव, प्रवीण यादव, विकास कपूर, पार्षद कुलदीप यादव, राव चतुर्भुज, महानगर कार्यवाह विजय, अनिल कश्यप, नरेन्द्र चौहान, रजनीश भारद्वाज, संदीप यादव, आरसी गुप्ता, आईएस यादव आदि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।
– सतबीर, अरोड़ा,