नारनौल : प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं में जोश भरने व भाजपा के झूठे वायदों की पोल खोलने का काम कर रहे प्रतिपक्ष नेता चौधरी अभयसिंह चौटाला ने आज नारनौल व नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को सिटी मैरिज पैलेस में भारी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों को एसवाईएल पानी का अधिकार दिलवाने के लिए शुरू की गई लड़ाई निर्णायक मोड़ तक लेकर जाने का जनता से वायदा करते हुए कहा कि या तो सरकार 23 फरवरी तक नहर का निर्माण करवाएं। अन्यथा इनेलो भारी तादाद में किसानों को लेकर 7 मार्च को दिल्ली पहुंचकर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ देगी। वे कार्यकर्ताओं को इस आंदोलन में भागीदारी निभाने और दिल्ली में 7 मार्च को भारी तादाद में पहुंचने का न्यौता दिया।
इस अवसर पर महेंद्रगढ़ जिला प्रभारी एवं पूर्व विधायक रणबीर मंदौला, पूर्व विधायक चौधरी मूलाराम, पूर्व विधायक राव बहादुरसिंह, राव होशियारसिंह, कवरसिंह कलवाड़ी, जसबीरसिंह ढिल्लो एडवोकेट, सतबीर बडेसरा एडवोकेट, मंजू चौधरी, कमलेश सैनी, जिला प्रवक्ता बजरंगलाल अग्रवाल, सत्यनारायण गुप्ता, केशव संघी एडवोकेट, छोटेलाल गहली, रोहताश बडग़ांव, सिकंदर गहली, सुरेश यादव पटीकरा, अमरसिंह ब्रह्मचारी, महेंद्र सिंह बड़ेसरा, संजीव गुप्ता, ओमप्रकाश सोनी, महिला जिला प्रधान सुदेश ढिल्लो, योगेश चिंडालिया, सुलोचना ढिल्लो, आदि उपस्थित थे।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।
– महेश कुमार