गुरुग्राम: रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युमन के परिजनों को सांत्वना देने के लिए आज लोकनिर्माण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह व सोहना के विधायक तेजपाल तंवर श्याम कुंज पहुंचे। राव नरबीर सिंह ने प्रद्यमुन के पिता वरुण चंद ठाकुर व परिजनों को विश्वास दिलाया कि हरियाणा सरकार प्रद्युमन की हत्या की जांच में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि यदि परिजन चाहेंगे तो सरकार सीबीआई जांच कराने को तैयार है। उन्होंने प्रद्युमन के परिजनों को शुक्रवार को गुरुग्राम आ रहे मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से मुलाकात कराने की बात भी कही।
राव नरबीर सिंह ने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड से पीडि़त परिवार ही नहीं अपितु हर जनमानस को दुख पहुंचा है। प्रद्युमन सिर्फ आप लोगों का नहीं अपितु सभी का बच्चा था। इस हत्याकांड की सच्चाई सामने लाने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है तथा हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाने को सरकार पूरी तरह तत्पर है। उन्होंने कहा कि इस मामले को मुख्यमंत्री ने स्वयं बड़ी गंभीरता से लिया तथा इस मामले के हर कोण पर अपनी निगाह बनाए हुए हैं तथा दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बखसने के आदेश दिए हैं। सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि इस दुखद घटना के बाद सरकार पीडि़त परिवार के साथ खड़ी है।
सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले के आरोपियों को तुरंत दबोचने का कार्य किया है। प्रद्युमन के परिवार को हर कीमत पर न्याय दिलाया जाएगा। इस मौके पर प्रद्युमन के पिता वरुण चंद ठाकुर ने स्कूल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा कि मात्र दस मिनट के भीतर ही उनके लाडले को कैसे मौत की नींद सुला दिया गया।
(शशि सैनी)