सोनीपत : सोनीपत के राई औद्योगिक क्षेत्र में हई सात मजदूरों की मौत के मामले में अभी तक सरकार की और से कोई कार्यवाही नहीं किये जाने पर रोहतक के सांसद दीपेंदर हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार पूँजीपतिओ की सरकार है। जोकि गरीबो को न्याय दिलवाने के के मामले संवेदनहीन हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अबतक इस भीषण अग्नि कांड का शिकार हुए परिवारों की न तो सरकार ने सुध ली और ना ही स्थानीय प्रशाशन ने। सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज राई औद्योगिक क्षेत्र में अग्नि कांड में मारे गए लोगो के परिवारों से मिलने के बाद सोनीपत की नई अनाज मंडी में शहीद दिवस पर आयोजित इनामी दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में मुख्यतिथि के रूप में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब हो रहे थे।
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार बड़े बड़े दावे करती है लेकिन औद्योगिक क्षेत्र में जिन फैक्टरी में अग्नि कांड की घटना हुई है वो सुरक्षा के नियमो की सरे आम धज्जिया उड़ा रही थी और ये सारा कार्य अधिकारिओ की मिली भगत के बिना नहीं हो सकता। दीपेंद्र हुड्डा ने आगे कहा भाजपा सरकार इतनी संवेदनहीन हो चुकी है की अभी तक कोई बड़ा मंत्री या बड़ा अधिकारी मृतको के परिवारों से बात तक करने नहीं आया है। दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस के युवा नेता अशोक सरोहा द्वारा शहीदी दिवस पर आयोजित कुश्ती दंगल में मुख्यतिथि तौर पर शिरकत करने आये थे।
उन्होंने कहा कि इस दंगल का आयोजन हमारे शहीदों को श्रधांजलि देने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव हमारे देश के महान सुपूत थे जिन्होंने देश के लिए हँसते हँसते जान क़ुर्बान कर दी थी। इस शहीदी दिवस पर आयोजित दंगल में खरखौदा से कांग्रेस विधायक जयबीर बाल्मीकि, सोनीपत के पूर्व विधायक देवराज दीवान, पूर्व विधायक अनिल ठक्कर , कांग्रेस नेता सुरेंद्र दहिया, रवि परुथी, मनोज रिढाऊ आदि कांग्रेस नेता उपस्थित थे।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।