श्रमिकों की मांगों को लेकर सरकार गंभीर नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्रमिकों की मांगों को लेकर सरकार गंभीर नहीं

25 जुलाई तक किए गए श्रमिकों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन को केंद्र व प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा, ताकि

गुरुग्राम : श्रमिक संगठन ट्रेड यूनियन काउंसिल की बैठक का आयोजन श्रमिक संगठन हिंद मजदूर सभा के कार्यालय में कामरेड जसपाल राणा की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। एटक के जिला महासचिव कामरेड अनिल पंवार ने कहा कि वर्ष 2005 की 25 जुलाई को तत्कालीन प्रदेश सरकार ने होण्डा मोटर्स के श्रमिकों पर लाठी चार्ज कराया था, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रमिक भी घायल हो गए थे।

श्रमिकों के संगठित रहने के कारण तत्कालीन मुख्यमंत्री को कंपनी के गेट पर आने के लिए मजबूर भी होना पड़ा था। श्रमिक संगठन इस दिन को तभी से एकता दिवस के रुप में हर वर्ष मनाते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया है कि मारुति सुजुकी संघ के फैसले के अनुसार आगामी 18 जुलाई को राजीव चौक से मिनी सचिवालय तक जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें सभी श्रमिक संगठन व ट्रेड यूनियन काउंसिल भी भाग लेगी। इसी प्रकार 25 जुलाई को आईएमटी मानेसर में मजदूर एकता दिवस पर जनसभा का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि श्रमिकों की लंबित पड़ी मांगों का समाधान कराने के प्रति प्रदेश सरकार भी गंभीर दिखाई नहीं दे रही है। श्रमिकों संगठनों ने श्रमिकों का हस्ताक्षर अभियान चलाया है। 25 जुलाई तक किए गए श्रमिकों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन को केंद्र व प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा, ताकि श्रमिकों को न्याय मिल सके। 25 जुलाई को ही सभी श्रमिक संगठन श्रमिकों की जनसभा में बड़े आंदोलन की घोषणा भी की जाएगी। इस बैठक में काउंसिल के राजकुमार, राकेश यादव, कुलदीप जांघू, रमेश, भूपेंद्र सिंह, राजीव कुमार, बीएस यादव, बलवीर कंबोज, सतपाल यादव, बलवंत सिंह, अशोक बराड़, महेश जायसवाल, रघुवीर सिंह, मुकेश शर्मा शामिल हुए।

– एमके अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।