चंडीगढ़ : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अरावली के पहाड़ों पर पेड़ों की कटाई और निर्माण की अनुमति देने संबंधी कानून को खारिज करते हुए कहा कि सरकार ने बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए करीब 15 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया है। विपक्ष के विरोध के बावजूद विधानसभा में बनाए गए इस विधेयक को मंजूर नहीं करने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक जल्द ही राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।
बृहस्पतिवार को यहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने विधायक करण सिंह दलाल, गीता भुक्कल और डॉ. रघुबीर कादियान के साथ पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर प्रदेश को कर्ज में डूबोने का आरोप लगाते हुए कहा है कि लगातार बढ़ रहे कर्ज पर हरियाणा सरकार श्वेत पत्र जारी करे। हुड्डा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछले साढे चार साल में एक भी नई परियोजना शुरू नहीं की है।
हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव सिर पर है, इसलिए पहली बार सरकार ने विधानसभा के पटल पर कैग की रिपोर्ट भी नहीं रखने दी। इस रिपोर्ट में सरकार की खामियां और वित्तीय अनियमितताओं का चिठ्ठा होता है। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में प्रदेश पर मात्र 60 हजार करोड़ रुपये का कर्ज था। उस समय राज्य में रेलवे लाइनें बिछी, मेट्रो चली, विश्वविद्यालय और मेडिकल कालेज खुले। अब भाजपा के राज में हरियाणा पर एक लाख 80 हजार करोड़ रुपये का कर्ज हो गया मगर एक भी नई परियोजना शुरू नहीं हुई। इसलिए भाजपा को व्हाइट पेपर के जरिये यह बताना चाहिए कि सारा पैसा कहां जा रहा है।
हुड्डा ने पंजाब भूमि परिरक्षण अधिनियम (पीएलपीए) में संशोधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि लूट को कानूनसम्मत करने की कोशिश की जा रही है। अरावली में वन क्षेत्र बढ़ाया जाना चाहिए था मगर भाजपा ने करीब 15 हजार करोड़ रुपये का घपला करने की मंशा से पेड़ काटने और निर्माण की इजाजत दे दी, जो लोगों की सेहत से खिलवाड़ है। कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल ने आबकारी मंत्री कैप्टन अभिमन्यु पर आरोप लगाया कि उन्होंने विदेशी शराब बेचने का काम एक ही व्यक्ति को दे दिया है।
ईटीसी के जरिये कराए गए इस काम को कानूनी दायरे में लाने के लिए गलत तरीके से विधानसभा में बिल भी पास करा लिया। इस मामले में आपराधिक मुकदमे दर्ज होने चाहिए। भूपेंद्र हुड्डा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सभी कांग्रेस नेता एक है। अध्यक्ष बनाने का अधिकार राहुल गांधी के पास है। जींद में पार्टी की हार कुछ टिकटार्थियों की वजह से हुई, जो दूसरे दलों से आए हुए थे। कांग्रेस के सभी नेताओं ने रणदीप सुरजेवाला के हक में ठीक से काम किया है।
– आहूजा