सरकार रहते कुछ किया नहीं, अब किसानों के लिये ढोंग कर रहे हुड्डा: मनो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सरकार रहते कुछ किया नहीं, अब किसानों के लिये ढोंग कर रहे हुड्डा: मनो

NULL

जींद: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जीन्द में मैडिकल कॉलेज बनाने के लिए आधारशिला रखी जायेगी। मैडिकल कॉलेज के लिए जमीन सरकार को ट्रांसफर हो चुकी है। इस मैडिकल कॉलेज के बनने से जीन्द जिला को ही नहीं बल्कि कई जिलों के लोगों को फायदा पंहुचेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह बात गुरूवार को सफीदों रोड़ स्थित एक निजी होटल में आयोजित बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के उपरान्त पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार हर वर्ग एवं क्षेत्र के विकास के लिए समान कार्य करवा रही है। जिससे प्रदेश के लोगों में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा प्रदेश के विकास के लिए की गई घोषणाओं पर तेजी से कार्य चल रहा है। ज्यादातर घोषित विकास परियोजनाओं का 50 से 52 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि सभी विकास परियोजनाओं का निर्माण कार्य निर्धारित समय अवधि में पूरा करवाया जायेगा।

मनोहर लाल ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश में जन कल्याण के इतने कार्य किये है, जितने पिछले दस वर्षों में भी नहीं हो सके। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भुपेन्द्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्याकाल के दौरान किसानों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया। अब जब वे विपक्ष में है तो वे किसानों के हमदर्द बनने का ढ़ोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि वर्तमान बीजेपी की सरकार ने स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट के कई पहलुओं को लागू कर दिया है। धीरे- धीरे रिपोर्ट के सभी बिन्दूओं को योजनाओं के रूप में लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू करना स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट के एक पहलु लागू करना है।

फसलों में खराबा होने का पूर्व की सरकारे नाममात्र राशि मुआवजे के तौर पर दिया करती थी, लेकिन वर्तमान राज्य सरकार द्वारा फसल में खराबा होने पर अधिकतम 12 हजार रूपये की राशि मुआवजे के तौर पर दी जा रही है। फसल जलने पर पहले किसी प्रकार का कोई मुआवजा नहीं दिया जाता था, लेकिन इस सरकार द्वारा फसल जलने पर भी मुआवजा राशि किसान को प्रदान की जाती है। इनके अलावा सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 2, 3 तथा 4 अगस्त को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हरियाणा का दौरा करेगें। वे अपना तीन दिवसीय प्रवास रोहतक में करेगें। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी पदाधिकारियों, मंत्री गणों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकें भी लेगें।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, मंत्री कविता जैन, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा, वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार, उद्योग मंत्री विपुल गोयल, पूर्व सांसद सुरेंद्र बरवाला, जवाहर सैनी, अमरपाल राणा, नरेंद्र शर्मा आदि कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

– संजय शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।