सरकार प्रदेश का विकास करने में असफल : दुष्यंत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सरकार प्रदेश का विकास करने में असफल : दुष्यंत

जनसैलाब का आभार जताते हुए सांसद दुष्यंत चौटाला ने भाजपा सरकार के 4 वर्षो के कार्यकाल पर निशाना

गुरुग्राम : जनसभाओं में उमड़े जनसैलाब का आभार जताते हुए सांसद दुष्यंत चौटाला ने भाजपा सरकार के 4 वर्षो के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने कोई विकास नहीं किया। उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार प्रदेश का विकास कराने में असफल रही है। जनसभाओं में उन्होंने सरकार को जमकर घेरा और कहा कि सरकार चलाना भाजपा के बस की बात नहीं है, प्रदेश में रोडवेज कर्मचारी अपनी जायज मांगों को लेकर पिछले कई सप्ताह से हड़ताल पर हैं और सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार की जिद्द और अडिय़ल रवैये के चलते प्रदेश की जनता परेशान है।

उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ और बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के राज में बच्चियां और महिलाएं असुरक्षित हैं। हल्का के गांवों की हर सड़क टूटी है और जर्जर हालत में है। आने वाला समय इनेलो का है और प्रदेश की जनता के सामने भाजपा का सच सामने आ चुका है। आगामी चुनावों में प्रदेश की जनता इनेलो पार्टी को अपना पूर्ण बहुमत देकर विजयी बनाएगी, क्योंकि जनता जान गई है कि उनका हित केवल इनेलो सरकार में ही है।

इस मौके पर उनके साथ बादशापुर इनेलो हल्का अध्यक्ष रिशीराज राणा ने भी जनसभाओं में उमड़े जनसैलाब को भाजपा सरकार के चार वर्ष में किए गए विकास का आइना क्षेत्रवासियों को दिखाते हुए कहा कि अपन झूठे वादों और अच्छे दिनों का लुभावना आश्वासन देकर सत्ता पर आसीन हुई भाजपा सरकार प्रदेश में कुछ नहीं कर पाई। बादशाहपुर हल्के के सभी गांव अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं। क्षेत्र में बिजली-पानी, सड़क सभी की अनदेखी की जा रही है।

आगामी समय में जनता इस झूठी सरकार को आइना दिखाने का काम करेगी और इनेलो पार्टी को पूर्ण बहुमत देकर करारा जवाब देगी। इस मौके पर उनके साथ कृष्ण प्रधान गाडौली, बल्ले चेयरमैन, काले प्रधान, मुकेश लक्कड़ पहलवान, महेश चौहान, सुरेंद्र ठाकरान, नरेश सहरावत, कपिल शौकीन, सुनीता कटारिया, मनोज बंधवाड़ी, हेमराज भाटी, संजीव बेदी, विक्रम छोकर, दीपक गाड़ौली, तुषार यादव, जॉन चौहान, प्रवीन चौहान, तेजू ढ़ोरका, सुनील, चेतन चौहान आदि मौजूद रहे।

दुष्यंत-दिग्विजय इनेलो से निष्कासित

– अजय तोमर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।