भिवानी : 23 मार्च को दिल्ली में होने वाले किसान सम्मेलन में ज्यादा ज्यादा सख्यां में पहुचनें का न्यौता देने के लिए भिवानी में आयोजित किसान जवान सम्मेलन में अन्ना हजारे मुख्य अतिथि के रूप में पहुचें थे। सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने मौजूदा केन्द्र सरकार को 100 में से मात्र पांच अंक देते हुए कहा कि इस सरकार ने किसानों के साथ स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने के नाम पर धोखा किया है। सरकार को उद्यमपतियों की चिंता तो है लेकिन आत्माहत्या कर रहे किसानों की कतई चिंता नहीं है। जयहिन्द मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा एंव सचिव नवीन जयहिंद ने अन्ना का तिरगें के साथ स्वागत किया। गैरराजनीतिक संगठन जयहिंद मंच के बैनर तले आयोजित किसान जवान सम्मेलन में पहुचें अन्ना हजारे ने मंच के माध्यम से कहा कि वो पिछले अढ़ाई महीने से देश के कई राज्यों में किसानों के लिए भम्रण कर रहे है। वो किसी से वोट नही मांग रहे है बल्कि किसानों के लिए दिल्ली में होने वाले किसान आन्दोलन के लिए न्यौता दे रहे है।
भिवानी पहुंचे समाजसेवी अन्ना हजारे ने कांग्रेस व भाजपा को पैसे से सत्ता व सत्ता से पैसे कमाने वाली पार्टियां करार देते हुए कहा कि आज देश की जनता जागरूक नहीं। मैं चुनाव लङूंगा तो 500 रुपये व शराब लेकर वोट देने वाले मेरी जमान जब्त कर देंगें। साथ ही उन्होने कहा कि देश के लोकतंत्र के लगातार खतरा हो रहा है, क्योंकि लोकसभा व राज्यसभा में भ्रष्टाचार को बढावा देने वाले बिना चर्चा के बिल पास हो रहे हैं। इस अवसर पर अन्ना हजारे ने एक बार फिर किसानों व जवानों की लङाई के लिए मार्च में दिल्ली से रामलीला मैदान से बङा आंदोलन शुरु करने की बात कही और लोगों से भारी संख्या में दिल्ली पहुंचने का निमंत्रण दिया। साथ ही उन्होने केन्द्र सरकार को अनेक मुद्दों पर घेरा और कहा कि वो केन्द्र की भाजपा सरकार को 100 में से मात्र 5 नंबर ही देंगे।
मीडिया से रुबरु हुए अन्ना हजारे ने कहा कि चार साल पहले जनता के दबाव में जनलोकपाल सहित 7 कानून पास हुए। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार एक तरफ तो भ्रष्टाचार खत्म करने का प्रचार करती है, वहीं दुसरी तरफ भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों व नेताओं के लिए कानून कमजोर किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि आज बिना चर्चा के लोकसभा व राज्यसभा में जनलोकपाल को कमजोर करने के बिल पास हो रहे हैं। उन्होने कहा कि बिना चर्चा के बिल पास होना लोकतंत्र के लिए खतरा है। साथ ही उन्होने आरोप लगाया कि आज केन्द्र सरकार जिस दिशा में जा रही है उससे लोकतंत्र की बजाय हुकमतंत्र को बढावा मिल रहा है।
वहीं अन्ना हजारे ने कहा कि केन्द्र सरकार आकाासन ज्यादा देती है और काम कम करती है। उन्होने आरोप लगाया कि सरकार के खाने व दिखाने के दांत अलग-अलग हैं। उन्होने कहा कि भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टियां पैसे से सत्ता व सत्ता से पैसे कमाने वाली पार्टियां हैं। साथ ही अन्ना ने कहा कि पाकिस्तान से लङाई समाधान नहीं, लेकिन पाक नहीं मानता तो रोज-रोज मर रहे सैनिकों व अधिकारियों को बचाने के लिए एक बार आर-पार की लङाई हो ही जानी चाहिए। अन्ना ने कहा कि 30 दिनों में काला धन लाने के नाम पर भाजपा ने केन्द्र में सरकार बनाई, लेकिन सरकार नहीं बताती कि कितना काला धन आया और नोटबंदी के बाद कितना काला धन आया। उन्होने कहा कि देश की जनता जगरुक नहीं है। ऐसे में मैं चुनाव लङूंगा तो 500 रुपये लेकर व शराब पीकर वोट देने वाले मेरी जमानत जब्त कर देंगें।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।
– कृष्णसिंह, दीपक खंडेलवाल