पाकिस्‍तान चले जाओ: 20-25 लोगों ने मुस्लिम परिवार को घर में घुसकर बुरी तरह से पीटा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्‍तान चले जाओ: 20-25 लोगों ने मुस्लिम परिवार को घर में घुसकर बुरी तरह से पीटा

गुडग़ांव के धमसपुर गांव में एक मुस्लिम परिवार को उनके ही घर में घुसकर कुछ लोगों ने लाठी

गुडग़ांव के धमसपुर गांव में एक मुस्लिम परिवार को उनके ही घर में घुसकर कुछ लोगों ने लाठी और दंडों से मारा इतना ही नहीं उनके घर में उनके कुछ रिश्तेदार भी आए हुए थे उन्हें भी पीटा गया। मुस्लिम परिवार ने आरोप लगाया है कि होली वाले दिन शाम को 20 से 25 लोग उनके घर में आए और उनके साथ मार-पीट की। आरोपियों और मुस्लिम परिवार के लड़कों के बीच में क्रिकेट खेले जाने पर बहस हो गई थी जिसके बाद उन्होंने घर में आकर उन्हें पीट दिया।

hqdefault 3

दरअसल मुस्लिम परिवार के लड़के बाहर क्रिकेट खेल रहे थे और आरोपियों ने उन लड़कों से कहा कि वह पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेलें। अपराधी को बीते शुक्रवार देर रात को पुलिस ने मार-पीट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है जिसके अनुसार घटना लगभग शाम पांच बजे मोहम्मद साजिद के घर पर हुई थी। बता दें कि मूल रूप से साजिद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और पिछले तीन सालों से वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ यहां पर रह रहे हैं।

मुस्लिम परिवार को घर में घुस कर 20 से 25 लोगों ने पीटा

साजिद के भतीजे दिलशाद ने शिकायत में कहा कि यह लड़ाई उस समय शुरू हुई जब वह दूसरे लोगों के साथ घर केपास ही खाली प्लॉट में क्रिकेट खेल रहे थे। दिलशाद ने पुलिस को शिकायत में बताया कि दो अज्ञात लोग बाइक पर आए और कहने लगे कि हम यहां क्या कर रहें हैं? हम पाकिस्तान चले जाएं और वहां खेलें। वो लडऩे लगे। जब मेरे चाचा ने बीच बचाव किया तो बाइक के पीछे बैठे दूसरे शख्स ने उन्हें थप्पड़ मार दिया और कहा, रुको हम तुम्हें बताएंगे। उसके बाद वह दस मिनट में तीन बाइग पर छह लोग आए। तो वहीं कुछ लोग घर की तरफ पैदल चल कर आ रहे थे। उनके हाथ में भाला, तलवार और लाठी जैसे हथियार थे।

 

Master 4

दिलशाद ने आगे बताया, उन्हें देखते ही हम घर की तरफ भागे। इस पर सबने हमसे घर से बाहर आने को कहा। उन्होंने कहा कि वो हमें मार देंगे। जब हम घर से बाहर नहीं आए तो वह जबरन हमारे घर में घुस आए और हमें पीटना शुरू कर दिया। कुछ मिनटों बाद उन्होंने परिवार के सदस्य का फोन भी छीन लिया। भीड़ में उन्होंने पुरुषों को पीटा, बच्चों को धक्का देने लगे और घर से कीमती सामान लेकर भाग गए।

weather

मुस्लिम परिवार की समीना नाम की लड़की ने बताया, मैं किचन में जब खाना बना रही थी तब बाहर की तरफ से शोर की आवाज सुनी। मैं बाहर गई तब तक लोगों ने हमारे घर में घुसकर पिटाई शुरू कर दी थी। मैंने उनसे छोड़ देने की विनती भी की मगर उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया और वह खिड़कियां भी तोडऩे लगे। आरोपी हमारी गाडिय़ां और कीमती सामान लेकर चले गए। इसमें सोने की बालियां, सोने की चैन और 25,000 कैश भी था जो वह ले गए और यह सारा सामान हमारे घर में ही रखा हुआ था।

पुलिस ने किया आरोपियों के खिलाफ किया केस दर्ज

पुलिस ने बातया कि अपराधियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 148, 149, 307,323,427, 452 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। कुछ अपराधियों की पहचान भी हो गई है।

 

Screenshot 2 15

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट:https://twitter.com/gurgaonpolice/status/1109154263278612480

वहीं भोंडसी पुलिस स्टेशन के एसएचओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी जारी है, उम्मीद है उन्हें जल्द हम गिरफ्तार कर लेंगे। दिलशाद ने एफआईआर में आरोप लगाया कि अपराधियों ने घर खाली कर छोड़कर जाने को कहा नहीं तो वह इस पर कब्जा कर लेंगे।

आतंकी हमले के बाद इस बड़ी वजह से न्यूजीलैंड की महिलोओं ने ढाका अपना सिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।