अश्विनी कुमार के परिवार को टिकट दो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अश्विनी कुमार के परिवार को टिकट दो

हरियाणा के निर्भीक और ईमानदार सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा को पुन: करनाल लोकसभा क्षेत्र का टिकट देने की

नीलोखेड़ी : देश के सबसे बड़े लोकतंत्र पर्व का आगाज हो चुका है। हरियाणा के निर्भीक और ईमानदार सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा को पुन: करनाल लोकसभा क्षेत्र का टिकट देने की मांग भी उठने लगी है। आज शाम जिले के गांव बीड़ नड़ाना में नीलोखेड़ी सरपंच एसोसिएशन की हुई बैठक में सरपंचों ने भाजपा हाईकमान से मांग की है कि करनाल के सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा को फिर से करनाल लोकसभा क्षेत्र का टिकट दिया जाए। इस बैठक की अध्यक्षता सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने की।

करनाल लोकसभा क्षेत्र के सैंकड़ों पंच-संरपंचों ने एक सुर में भाजपा हाई कमान से यह मांग रखी है कि वह अपने वर्तमान सांसद श्री अश्विनी कुमार चोपड़ा को टिकट दें जीत की जिम्मेदारी हमारी रहेगी। पहले से ज्यादा वोटों से अश्विनी कुमार चोपड़ा विजयी होंगे। संरपंचों ने आज मीडिया के सामने खुलकर कहा कि उन्हें पहली बार एक ईमानदार और बिना लाग लपेट की बात कहने वाला सांसद मिला है। सांसद ने लोकसभा क्षेत्र के सभी लोगों का दिल जीतने का काम किया है।

सरपंच एसोसिएशन की मांग थी कि सांसद अस्वस्थ हैं तो उनके किसी भी परिवार के सदस्य को भाजपा मैदान में उतारे। सांसद चोपड़ा का पूरा परिवार जुझारू है और इस इलाके पंच-सरपंच खुल कर उनका समर्थन करेंगे। बैठक में सरपंच एसोसिएशन के चेयरमैन मेवा सिंह भी मौजूद थे।

इसके अलावा गांव सौंकड़ा के सरपंच रणजीत सिंह, गांव सांभी के सरपंच चरणजीत सिंह, तखाना कालोनी की सरपंच तथा उपाध्यक्ष पुष्पा रानी, गांव सगा के सरपंच सुभाष राणा, गांव नड़ाना के सरपंच सुनील कुमार, गांव राजगढ़ के सरपंच गुरविन्द्र सिंह, गांव पूजम के सरपंच अमरजीत, गांव गालिबखेड़ी के सरपंच अमरजीत सिंह, गांव पखाना के सरपंच रवि संधू तथा गांव मंचूरी के सरपंच हीरा सिंह समेत अन्य जन प्रतिनिधि भी मौजूद थे। सरपंच एसोसिएशन के चेयरमैन मेवा सिंह तथा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह सरपंच एसोसिएशन भाजपा आलाकमान से मांग करती है कि ईमानदार सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा को फिर से टिकट दी जाए।

सांसद और परिवार ने भाजपा का ग्राफ बढ़ाया है
सरपंचों ने कहा कि सांसद स्वयं तो जनहित और करनाल लोकसभा की समस्याओं को हल करने के लिए हमेशा तत्पर रहे ही हैं साथ-साथ उनके परिवार के सदस्याओं ने भी लोगों की समस्याओं को सुनने और हल कराने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। इलाके में भाजपा की अच्छी शाख बनाई है। कोई व्यक्ति उनके कामकाज के तरीके पर उंगली नहीं उठा सकता। इस परिवार के सदस्यों ने पूरे लोकसभा क्षेत्र को अपना परिवार माना है।

– विजय गुलाटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।