व्यापारी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने वाले गैंगस्टर गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

व्यापारी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने वाले गैंगस्टर गिरफ्तार

कुमार ने दावा किया फर्रुखनगर में व्यापारी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर फिरौती मांगने वाले बदमाश गिरफ्तार कर लिए

गुरुग्राम : उत्तर प्रदेश से लेकर हरियाणा में फिरौती की रकम वसूलने वाले एक ऐसे गिरोह का भांडाफोड़ कर दिया है जिसने गुरुग्राम पुलिस की नांक में दम कर रखा था। गिरोह के अब तक छह सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में तो इस गिरोह के तार इतने गहरे हैं कि वहां इनकी गिनती ही नहीं है। हालांकि गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी क्राइम सुमित कुमार ने दावा किया है कि फर्रुखनगर में व्यापारी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश गिरफ्तार कर लिए हैं और इनके पिछले रिकार्ड भी खंगाल लिए हैं। पहले भी हत्या लूट जैसे संगीन मामले रहे हैं। डीसीपी ने बताया कि दोनों बदमाश जेल में नौजवानों को क्राइम के खिस्से सुनाकर अपनी गैंग में शामिल करने के लिए आकर्षित करते थे। उन्होंने कहा कि हमारी क्राइम ब्रांच की टीम वास्तव में बहादुर है।

आज स्वयं डीसीपी ने इनकी पीठ थपाथपा दी और कहा कि हमारी क्राइम टीम ने जो कार्य किया है वह सराहनीय है। अन्यथा ये और लोगों को भी अपना शिकार बनाते। पुलिस ने इस बार इनके साथ सख्ती और गहनता से पूछताछ की है जिसके चलते आज ये पत्रकारों से आंख भी नहीं मिला पा रहे थे। जेल से जमानत पर आए थे बाहर:बताते चलें कि 18 अप्रैल को फर्रुखनगर राधे स्वीट्स के मालिक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर 50 लाख की फिरौती मांगी गई थी। फरुर्खनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी। क्राइम ब्रांच बिलासपुर ने दोनों कुख्यात बदमाशों को दस जून को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों पर दर्जनों हत्या और लूट के मामले दर्ज हैं। डीसीपी ने बताया कि दोनों बदमाश जमानत पर जेल से बाहर आए हुए थे।

पैसों की तंगी के कारण चलाई थी गोलियां : पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान संदीप उर्फ डुम्मा पुत्र धर्मबीर सिंह निवासी गांव डुम्मा, प्रवीण उर्फ काला उर्फ अड्डे पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी जुडौला, थाना फर्रुखनगर, जिला गुरुग्राम के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि पैसों की तंगी के कारण उन्होंने व्यापारी पर गोलियां चलाकर 50 लाख की फिरौती मांगी थी।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

– सतबीर भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।