पानीपत : हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सयुंक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार के मतलौडा स्थित कैंप कार्यालय पर विभागीय मांगों व रोडवेज महानिदेशक के तानाशाही रवैया के विरोध में प्रदेशभर से हजारों रोडवेज कर्मचारियों ने रविवार को मतलौडा पहुंचकर रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता इंद्र सिंह बधाना व वीरेंद्र सिंह धनखड़ ने संयुक्त रूप से की, वहीं मंच संचालन पहल सिंह व रामासरे यादव द्वारा किया गया। रोडवेज कर्मचारी मतलौडा अनाज मंडी से जुलूस के रूप में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए परिवहन मंत्री के हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित आवास व कैंप कार्यालय की तरफ जा रहे थे पर वहां डीएसपी बिजेंद्र सिंह, मतलौडा थाना प्रभारी संदीप, इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में पहले से ही मौजूद भारी पुलिस बल ने कर्मचारियों को बैरिकेड लगाकर रोक दिया और कर्मचारियों को हाउसिंग बोर्ड कालोनी के अंदर घुसने नहीं दिया।
मतलौडा तहसीलदार रविंद्र कुमार डयूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद रहे। रोडवेज कर्मचारियों को रोके जाने पर एक बार कुछ तनाव की स्थिती पैदा हो गई पर रोडवेज संघर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र सिंह धनखड़ और इंद्र सिंह बधाना ने कर्मचारियों को शांति बनाने रखने की अपील की। रोष प्रदर्शन के दौरान ही समिति सदस्यों को सूचना देकर हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सयुंक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल को हरियाणा सरकार ने 5 जून को कर्मचारियों की विभागीय मांगों पर बातचीत करने का न्यौता दिया हैं।
कर्मचारियों को रणबीर शर्मा, नंदलाल कम्बौज, दीपक बल्हारा, धर्मबीर हुड्डा, ओमप्रकाश ग्रेवाल, नरेंद्र दिनोद, शमशेर आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर समिति नेताओं ने आगामी आंदोलन की घोषणा करते हुए कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया तो 19 से 21 जून तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। उसके उपरांत 29 जून को महानिदेशक का पुतला फूंका जाएगा। वहीं 15 जूलाई को मुख्यमंत्री के करनाल कैंप कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए हस्ताक्षरयुक्त कापियां सौंपी जाएगी।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।