रेवाड़ी : रोहतक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेसी सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने मानेसर जमीन घोटाले में चार्जशीट पेश होने के बाद कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है। राजनीति से प्रेरित होकर भाजपा ने एफआईआर दर्ज की थी। बोफोर्स घोटाले पर भी बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए सांसद ने कहा कि आने वाले समय में भाजपा के बुरे कार्यो का जवाब प्रदेश की जनता देगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान उपचुनाव भाजपा के पतन का टे्रलर था, पूरी फिल्म हम अब हरियाणा में दिखाएंगे। सांसद शनिवार को रेवाड़ी के गांव सहारनवास में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि सहारनवास पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव का पैतृक गांव है और इस क्षेत्र में दीपेन्द्र हुड्डा की टीम के सबसे मजबूत नेता माने जाने वाले महाबीर यादव मसानी ने सेंध लगाने का काम किया है। पूर्व मंत्री के पैतृक गांव में आयोजित जनसभा में उमड़ी भीड़ से गदगद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा के पतन की शुरूआत राजस्थान से हो चुकी है। आने वाले दिनों में इसका पूरा परिणाम भी देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले पेश किया गया आम बजट पूरी तरह चुनावी व दिशाहिन है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के शासन में हर वर्ग दुखी है।
चार साल पहले जिस तेजी से हरियाणा में विकास का पहिया घूम रहा था, आज उस पर पूरी तरह ब्रैक लग गया है। कांग्रेस सरकार में पास किए गए करोड़ों रुपए के विकास कार्य पर भी सरकार ने रोक लगा दी। सांसद ने कहा कि भाजपा के मंत्री काम कम करते है और बातें ज्यादा करते है। उन्होंने कहा कि चाहे खेल मंत्री अनिल विज हो या फिर कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़। बातें करने में इनसे आगे कोई नहीं है, जबकि आज तक इन्होंने कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि अब जनता भाजपा से हिसाब मांग रही है, लेकिन भाजपा के पास देने को कुछ नहीं है, क्योंकि प्रदेश में कुछ हुआ ही नहीं है। फिर भाजपा नेता जवाब कैसे देंगे।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।