हरियाणा सरकार ने बिजली पर लगने वाले फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट को अगले एक साल तक के लिए बढ़ा दिया है। जिसके कारण उपभाक्ताओं के 47 पैसे प्रति यूनिट एफएसए मे देना पड़ेगा। एक अनुमान के मुताबिक इस फ़ैसले से हरियाणा के लगभग 84, लाख बिजली उपभोक्ता प्रभावित होंगे। लेकिन बिजली विभाग ने 200 यूनिट तक बिजली ख़र्च करने वाले उपभोक्ताओं को राहत भी दी है उनको एफएसए से छूट मिलेगी।
जिन लोगों का बिजली बिल 200 यूनिट या उससे कम का आता है तो उन्हें एफएसए नहीं देना होगा। 200 से एक भी यूनिट ज्यादा खर्च करने पर एफएसए की वसूली की जाएगी। उपभोक्ताओं को नए सत्र 201 यूनिट बिजली बिल पर 4.47 रुपए अतिरिक्त देने होंगे सरकार ने बिजली निगम पर बढ़ रहे डिफॉल्टिंग अमाउंट के चलते यह वसूली जारी रखी है।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में 43 लाख 57 हजार से ज्यादा उपभोक्ता है। इसके अलावा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के करीब 37 लाख 39 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं। हरियाणा सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को 2024 में एक राहत भी दी थी। जून 2024 में सरकार ने मासिक शुल्क को माफ कर दिया था। जिसके बाद से प्रदेश में जिन घरों में 2 किलोवाट तक के मीटर लगे हैं, उन्हें केवल खर्च की गई यूनिट का बिजली बिल भरना पडा था।