कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़, जीत का लक्ष्य लेकर पार्टी की नींव करें मजबूत : सुरेश भट्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़, जीत का लक्ष्य लेकर पार्टी की नींव करें मजबूत : सुरेश भट्ट

भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने कही, वे आज दिल्ली बाईपास स्थित शुभम गार्डन में बूथ स्तर

रोहतक : कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की रीढ़ होते हैं, इसलिए उन्हें 2019 लोकसभा चुनावों के दौरान मजबूती से कार्य करते हुए पार्टी की नीव को मजबूत करने का कार्य करना होगा। ये बात भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने कही, वे आज दिल्ली बाईपास स्थित शुभम गार्डन में बूथ स्तर के पदाधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने हिसार में होने वाली राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की बैठक के लिए भी जरुरी दिशा निर्देश दिए।

संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने इस अवसर पर झज्जर और रोहतक से पहुंचे बूथ स्तर के सभी पदाधिकारियों से बारी बार फीड बैक लेते हुए संगठन को बूथ स्तर पर और मजबूती प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि जिसके पास कोई भी पार्टी का पद है वह कार्यकर्ता बूथ स्तर पर समिति बनाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि पद से कोई बड़ा नेता नहीं बन सकता, इसके लिए जमीनी स्तर पर मजबूती से कार्य करना आवशयक होता है। उन्होंने कहा कि पहले आपको बूथ, गली, मोहल्ले का नेता बनना होगा तभी संगठन के हित में कार्य किया जा सकेगा।

उन्होंने इस अवसर पर बताया कि तीनों लोकसभा क्रमश रोहतक, हिसार ओर सिरसा की शक्तिकेंद्र प्रमुखों की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हिसार में आएंगे। इस मौके पर वे पार्टी के हर छोटे बड़े पदाधिकारियों को 2019 लोकसभा चुनावों में जीत के लिए मूल मन्त्र देंगे। इस बैठक में सभी शक्ति केंद्र प्रमुख, पालक, मंडल अध्यक्ष और हर इकाई के प्रभारी को पहुचना आवशयक है। उन्होंने संगठन गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 10 फऱवरी को प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता महाकुम्भ का आयोजन किया जाएगा।

26 फऱवरी को कमल ज्योति संदेश के दौरान हर बूथ पर कमल के आकार के दिए प्रज्वलित किये जायेंगे जबकि लोकसभा चुनावों से पूर्व 2 मार्च को देश भर में हर विधानसभा स्तर पर मोटर साइकिल यात्रा का एक ही समय पर आयोजन किया जाएगा जिसकी तस्वीरे सेटेलाईट के माध्यम से ली जायेंगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन अपने आप में पहला और अभूतपूर्व होगा। सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने उपस्थित सभी को अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा चुनाव सिर पर आ चुके है और अब समय आया है कि एकजुटता दिखाते हुए हर छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को चुनावी समर में अग्रणी भूमिका निभानी होगी।

बैठक में कोसली के विधायक विक्रम ठेकेदार, प्रदेश उपाध्यक्ष एवम लोकसभा प्रभारी अरविंद यादव, प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी मुकेश गौड़, रोहतक के मेयर मनमोहन गोयल, रोहतक जिला अध्यक्ष अजय बंसल, झज्जर जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल, चैयरमैन सुनीता चौहान, रमेश भाटिया, रोहतक लोकसभा के अंतर्गत आने वाली सभी 9 विधानसभाओं के सभी मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रभारी, शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ समिति के सदस्य तथा पालक उपस्थित रहे।

(कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।