पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या

बडेसरा में सरपंच चुनावों को लेकर पांच साल से पहले शुरू हुई रंजिश में सोमवार को हमलावरों ने

भिवानी : बडेसरा में सरपंच चुनावों को लेकर पांच साल से पहले शुरू हुई रंजिश में सोमवार को हमलावरों ने गांव के पूर्व सरपंच पवन की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर डीएसपी व एसएचओ ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सोमवार देर शाम बडेसरा में चुनावी सभा थी। 
गांव का पूर्व सरपंच पवन जनसभा खत्म होने के बाद बाइक पर अपने घर आ रहा था। जब वह गली में अपनी घर के पास पहुंचा तो बाइक सवार युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पवन दम तोड़ चुका था। सूचना मिलने पर अनेक ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और घटना की सूचना पुलिस को दी। 
डीएसपी विरेंद्र सिंह, बवानीखेड़ा थाना एसएचओ श्रीभगवान व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के तीन खोल भी बरामद किए हैं। पुलिस की आरंभिक जांच में सामने आया है कि हमलावरों ने पवन को चार गोलियां मारी हैं। 
एक गोली उसकी आंख पर और एक पसलियों में लगी, जबकि दो गोलियां पीठ में लगी हैं। चुनावी रंजिश में आठ जुलाई 2017 को हमलावर पक्ष के लोग पवन के भाई बलजीत व पिता भले राम की भी हत्या कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।