250 रुपये के लेनदेन के लिए दोस्त ने पूर्व सरपंच के बेटे को उतारा मौत के घाट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

250 रुपये के लेनदेन के लिए दोस्त ने पूर्व सरपंच के बेटे को उतारा मौत के घाट

हिसार के गांव मय्यड़ में पूर्व सरपंच ओमप्रकाश के बेटे विकास की उसके दोस्त का 250 रुपये के

हरियाणा के हिसार से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसने दोस्ती से ही विश्वास उठा दिया है। जहां दोस्ती के रिश्ते को सबसे ऊपर रखा जाता है, वहीं हिसार के मय्यड़ गांव में सिर्फ कुछ पैसों के लिए एक दोस्त ने अपने दोस्त को मौत के घाट उतार डाला है। मृतक मय्यड़ गांव के पूर्व सरपंच ओमप्रकाश के बेटे विकास की उसकी के ही दोस्त ने ईट मारकर हत्या कर दी है। 
1685780309 sandeep mayyar 1685777257
विकास की हत्या ने पूरे गांव में हड़कप मचा दिया है। बताया जा रहा है कि विकास और उसका दोस्त संदीप दोनों 2 जून की रात एक साथ बैठकर  शराब पी रहे थे, उसी दौरान दोनों के बीच 250 रूपये  के लेन-देन को लेकर बहस हो गई। दोनों की बीच ये बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि संदीप ने विकास के सिर पर ईट मारकर हत्या कर दी। मृतक विकास के परिजनों के बयान पर विकास के दोस्त संदीप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
1685780341 untitled project (3)
वहीं, पुलिस ने विकास के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक हॉस्पिटल भिजवा दिया है। पूर्व सरपंच ओमप्रकाश ने बताया कि उसका बेटा विकास शुक्र्रवार को दोपहर रात को दो बजे किसी काम से जाने की बात कहकर घर से निकला था। जब वो घर नहीं आया तो उसकी बहन मंजू ने उसे फोन किया तो वो संदीप के साथ खरड़ रोड पर सुरेश सैनी की दुकान के पास है।
1685780294 untitled project (2)
उन्होंने आगे बताया कि जब वो सुबह करीब 5 बजे घूमने फिरने के लिए निकले तब उन्होंने अपने 29 साल के बेटे विकास का लहुलुहान शव गली में पड़ा देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में ले लिया। ओमप्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने संदीप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। विकास शादीशुदा था और उसकी दो बेटियां और एक बेटा भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।