किसानों के उत्पादों को बर्बाद करने वालों को माफ नहीं करेगी जनता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किसानों के उत्पादों को बर्बाद करने वालों को माफ नहीं करेगी जनता

NULL

रोहतक : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि सडकोंं पर सबजी व दूध बर्बाद करने वालों को किसान कभी माफ नहीं करेंगे। जो लोग किसानों को बहका कर इस तरह के कार्य करवा रहे हैं, वे ही वास्तव में किसानों के सबसे बड़े दुश्मन हैं। मुख्यमंत्री रविवार को एमडीयू में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों को गुमराह करने का प्रयास करने वालों का कोई जनाधार नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कड़ी मेहनत के बाद सब्जी, फल व दूध का उत्पादन होता है और स्वयंभू नेता उन्हें सडकों पर बर्बाद करके किसानों की मेहनत पर कुठाराघात कर रहे हैं। भाजपा सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व बिजली कनेक्शन योजना आदि को क्रियान्वित किया है।

इसके अलावा भाजपा सरकार ने किसानों को सर्वाधिक मुआवजा देकर क्षतिपूर्ति करने का काम किया है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा तत्कालालीन हुड्डा सरकार की रेगूलरनाईजेशन की नीति को रद्द किए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार की खामियां होने की वजह से ही सर्वोच्च न्यायालय ने उस नीति को ही गलत ठहराया है। इस नीति से प्रभावित हुए लोग सर्वोच्च न्यायालय जा रहे हैं और राज्य सरकार भी कर्मचारियों के हित में पूरा प्रयास करेगी। जाट आरक्षण के संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार अपना काम कर चुकी है। विधानसभा में आरक्षण को लेकर बिल पास किया जा चुका है।

मामला कोर्ट में विचाराधीन है और राज्य सरकार बढिया ढ़ंग से मामले की पैरवी कर रही है। उन्होंने कहा कि पक्षकार लोगों को भी आरक्षण के मामले मेें न्यायालय में मजबूती से वकालत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार आरक्षण हिंसा से प्रभावित लोगों को मुआवजा व नौकरियां दे चुकी है। साधारण धाराओं वाले मुकदमों को वापिस लिया गया है। कड़ी धाराओं वाले केसों को वापिस लेेने पर कोर्ट ने प्रतिबंध लगाया है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

(मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।